दरअसल, अविका ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की और मिलिंद के साथ गोवा हॉलिडे की कुछ पोटो शेयर करते हुए लिखा,'उनकी प्रार्थना कबूल हुई। उन्हें अपनी जिंदगी का प्यार मिल गया है। ये दयालु इंसान उनका है और वो उसकी हैं...हमेशा...सभी ऐसा पार्टनर चाहते हैं, जो सामने वाले को समझे और उस पर भरोसा करे, केयर करे और हौसला बढ़ाए। लेकिन कभी-कभी लगने लगता है कि ऐसा पार्टनर मिलना नामुमकिन है तो एक्ट्रेस को ये सब सपने जैसा लग रहा है, लेकिन ये सच है।'