टीवी पर 'बालिका वधू' की वापसी, 12 साल में इतनी बदल गई छोटी आनंदी, अब दिखती है बेहद ग्लैमरस

मुंबई. देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पुराने चर्चित टीवी शो को फिर से प्रसारित करने का चलन चल रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पॉपुलर शो 'बालिका वधू' एक फिर से टीवी पर शुरू किया गया है। शो में 'आनंदी' का किरदार निभाने वाली अविका गौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसके टीवी पर दोबारा शुरू होने की जानकारी दी है। वैसे देखा जाए तो 12 सालों में आनंदी यानी अविका के लुक में काफी चेंज देखने को मिलता है। वे बेहद ग्लैमरस हो गई हैं। अविका टीवी की दुनिया को छोड़ अब फिल्मों में सक्रिय है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 7:18 PM / Updated: Apr 17 2020, 10:34 AM IST
17
टीवी पर 'बालिका वधू' की वापसी, 12 साल में इतनी बदल गई छोटी आनंदी, अब दिखती है बेहद ग्लैमरस
अविका ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, बालिका वधू को एक बार फिर से प्रसारित किया जा रहा है। मैं बहुत अभिभूत हूं। शो में आनंदी के ससुर का रोल निभाने वाले भैरों यानी अनूप सोनी ने भी ट्विटर पर जानकारी दी है। सोनी ने ट्वीट किया, 13 अप्रैल से एक बार फिर कलर्स चैनल पर जगिया और आनंदी आ रहे हैं। 'बालिका वधू' सोमवार से शुक्रवार शाम छह बजे टेलिकास्ट किया जाएगा। 
27
'बालिका वधू' में आनंदी के कैरेक्टर से फेम कमाने वालीं अविका गौर 22 साल की है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो अविका गुजराती फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं।
 
37
2008 में शुरू हुए इस शो में आनंदी का किरदार निभाकर अविका को जबरदस्त लोकप्रियता मिली। इस शो के बाद अविका घर-घर में आनंदी के नाम से पहचानी गईं। इन दिनों अविका साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं।
47
अविका के पिता समीर गौर इन्श्योरेंस एजेंट और मां चेतना गौर हाउसवाइफ हैं। अविका की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के रियान इंटरनेशनल स्कूल में हुई है। अविका को हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाएं आती हैं। साथ ही वो पहले कई फैशन शो में हिस्सा ले चुकी हैं।
57
'बालिका बधू' के बाद अविका टीवी शो 'ससुराल सिमर का'(2011-16) में नजर आईं। 14 साल की उम्र में अविका ने इस शो में शादीशुदा महिला का रोल प्ले किया था। जिसमें उनके हसबैंड मनीष रायसिंघानी बने थे। इसके बाद ही अविका और मनीष की डेटिंग की खबरें आने लगीं।
67
अविका और मनीष की रिलेशनशिप लंबे समय तक चर्चा में रही। इन्हें साथ में कई बार स्पॉट किया गया। एक इंटरव्यू में अविका ने कहा था- उनके और मनीष के बीच बहुत अच्छी इक्वेशन रही है और रिलेशनशिप की अफवाहें उनके रिश्ते को इफेक्ट नहीं कर सकती। अविका ने यह भी कहा- "मनीष मेरे डैड से थोड़े ही छोटे है तो ऐसे में हमारे बीच रोमांस का कोई स्कोप ही नहीं बचता है।" 
77
बता दें कि अविका ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ का रूख किया। वे साउथ की कई फिल्मों में लीड एक्ट्रेस का रोल निभा चुकी है। 
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos