शुभांगी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यकीन करना मुश्किल है। भगवान से यही बोलूंगी कि यह बहुत नाइंसाफी है। उसको ऐसे नहीं जाना चाहिए था। उसका बच्चा बहुत छोटा है, डेढ़ साल का है। जो चला जाता है, वह तो फिर भी इस दुनियादारी से मुक्त हो जाता है। लेकिन जो पीछे रह गया, उनके लिए बहुत मुश्किल है। मैं दीपेश से यही कहूंगी कि अपनी पत्नी और अपने बच्चे को आशीर्वाद देना। वह जहां भी हो, सुख और शांति से हो।"