'भाभी जी घर पर हैं' के मलखान की प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोईं 'अंगूरी भाभी', इन सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं'  (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) के मलखान यानी दीपेश भान (Deepesh Bhan) की प्रेयर मीट सोमवार को मुंबई में रखी गई। इस मौके पर शो की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) बेहद भावुक हो गईं। दीपेश की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते वक्त वे अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख पाईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। सभा में मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें संभालकर ढाढस बंधाया। देखें दीपेश भान की प्रार्थना सभा की तस्वीरें, जानिए कौन-कौन पहुंचा श्रद्धांजलि देने...

Gagan Gurjar | Published : Jul 26, 2022 6:55 AM IST / Updated: Jul 26 2022, 12:27 PM IST
17
'भाभी जी घर पर हैं' के मलखान की प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोईं 'अंगूरी भाभी', इन सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि

शुभांगी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यकीन करना मुश्किल है। भगवान से यही बोलूंगी कि यह बहुत नाइंसाफी है। उसको ऐसे नहीं जाना चाहिए था। उसका बच्चा बहुत छोटा है, डेढ़ साल का है। जो चला जाता है, वह तो फिर भी इस दुनियादारी से मुक्त हो जाता है। लेकिन जो पीछे रह गया, उनके लिए बहुत मुश्किल है। मैं दीपेश से यही कहूंगी कि अपनी पत्नी और अपने बच्चे को आशीर्वाद देना। वह जहां भी हो, सुख और शांति से हो।"

27

शुभांगी अत्रे के अलावा शो में मनमोहन तिवारी का रोल करने वाले रोहिताश्व गौड़, अनिता भाभी की भूमिका निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव, मलखान के खास दोस्त टीका का किरदार करने वाले वैभव माथुर, टीका-मलखान-टिल्लू की तिकड़ी फेम टिल्लू यानी सैयद सलीम जैदी, अभिनेता कीकू शारदा और निर्मल सोनी समेत कई सेलेब्स ने प्रेयर मीट में पहुंचकर दीपेश को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।  

37

इस दौरान मीडिया से बातचीत में रोहिताश गौड़ ने बताया कि दीपेश के भाई के मुताबिक़, उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई है। 

47

'भाभीजी घर पर हैं' में टीका-मलखान-टिल्लू की तिकड़ी के मलखान यानी  41 साल के  दीपेश भान का निधन 23 जुलाई को हुआ था।

57

बताया जाता है कि क्रिकेट खेलते-खेलते वे अचानक ज़मीन पर गिर गए थे। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

67

दीपेश अपने पीछे पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे को छोड़ गए हैं। लगभग 3 साल पहले ही 2019 में उनकी शादी हुई थी। 

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos