13 साल पहले मिले झटके को अभी तक नहीं भूल पाई 'अंगूरी भाभी', आज भी अड़ी है अपने 1 फैसला पर

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल भाबी जी घर पर है (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabi) का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) 45 साल की हो गई है। उनका जन्म 28 अगस्त 1977 को मुंबई में हुआ था। शिल्पा ने यूं तो कई टीवी सीरियलों में काम किया लेकिन उन्हें खासतौर पर भाबी जी घर पर है के लिए जाना जाता है। हालांकि, इस सीरियल से भी वह आउट हो चुकी है। शिल्पा ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेला है। कहा जाता है कि 2009 में उनकी शादी तय हो गई थी और वो टीवी एक्टर रोमित राज से शादी करने जा रही थी, लेकिन सात फेरे के 2 दिन पहले यह रिश्ता टूट गया। इस रिश्ते के टूटने के बाद शिल्पा ने तय किया वह कभी शादी नहीं करेंगी। नीचे पढ़ें शिल्पा शिंदे की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2022 11:05 AM IST
16
13 साल पहले मिले झटके को अभी तक नहीं भूल पाई 'अंगूरी भाभी', आज भी अड़ी है अपने 1 फैसला पर

रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शिंदे और रोमित राज रिलेशनशिप में थे। दोनों ने करीब 2 साल तक डेटिंग करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था। 2009 में दोनों की शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी, लेकिन एन मौके पर रिश्ता टूट गया।

26

बता दें कि शिल्पा शिंदे और रोमित राज की पहली मुलाकात टीवी सीरियल मायका के सेट पर हुई थी। साथ काम करते-करते पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार। दोनों ने एक-दूसरे 2 साल तक डेट किया लेकिन यह रिलेशनशिप किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया। 

36

बता दें कि मराठी मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली शिल्पा शिंदे के पापा हाईकोर्ट में जज थे, जबकि मां गीता शिंदे हाउसवाइफ हैं। 2013 में शिल्पा के पापा निधन हो गया था। उनकी दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है।

46

1999 में उन्होंने टीवी पर डेब्यू किया लेकिन उन्हें पहचान 2002 में आए भाभी सीरियल से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी आए न जुदाई, संजीवनी, आम्रपाली, हातिम, रब इश्क न होवे, वारिस, चिड़िया घर जैसे कई सीरियलों में काम किया। वे बिग बॉस 11 की विनर भी रही है। 

56

वैसे, आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे के साथ कई विवाद भी जुड़े है। उन्होंने 2016 में भाबीजी घर पर हैं की प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। साथ ही  मामला भी दर्ज कराया था। 

66

वहीं, बिग बॉस 13 के फिनाले से ठीक पहले शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला और अपने रिश्ते खुलासा किया था। शिल्पा ने बताया था कि किस तरह से वह एक एब्यूजिव रिलेशनशिप में रही। शिल्पा ने सिद्धार्थ पर मारपीट के आरोप लगाए थे। वैसे, आपको बता दें कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं है। 

 

 

ये भी पढ़ें
आखिर क्या किया ऋतिक रोशन ने आ गए निशाने पर, क्यों लोग बोल रहे 'बायकॉट का डर कुछ भी करवा सकता है'

बार-बार उर्फी जावेद की बोल्डनेस देख लोगों ने पकड़ा माथा, इनको भी सहन नहीं कर पाया कोई, PHOTOS

कौन है और क्या करती है दीपक तिजोरी की बेटी, आखिर क्यों नहीं मिला स्टार किड का होने का फायदा ?

Sex Clip Leak होने के बाद अंजली अरोड़ा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, हॉट ड्रेस में कहर ढाती दिखीं, PHOTOS

24 साल बड़े एक्टर संग लिपलॉक कर Liger की मां ने मचाया था बवाल , इनके SEX सीन्स भी हुए वायरल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos