10 साल पुरानी चोट कर रही परेशान
एक एजेंसी से बातचीत में शुभांगी ने कहा, "2010 में मुझे गंभीर चोट लगी थी, जिसकी वजह से मुझे अब भी परेशानी होती है।"जब भी मैं गलती से कोई भारी चीज़ उठाती हूं, मेरी पीठ की मांसपेशियों में ऐंठन और फ्रिक्शन होता है। कुछ दिनों पहले मैंने अपने हाइड्रोलिक बेड को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की कोशिश की थी। मुझे अहसास हुआ कि उसका स्प्रिंग टूट गया था। नतीजतन बेड का पूरा बोझ मेरी पीठ पर आ गया, जिसे बहुत ज़्यादा दर्द हुआ।"