बेड टूटा तो 'अंगूरी भाभी' को मिला असहनीय दर्द, अब बैठकर करनी पड़ रही 'भाभी जी घर पर हैं' की शूटिंग

Published : Jul 20, 2022, 05:51 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'भाभी जी घर पर है' ( Bhabi Ji Ghar Par Hai) की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की मानें तो मसल्स की ऐंठन से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने यह खुलासा एक बातचीत के दौरान किया। शुभांगी के मुताबिक़, यह सब तब हुआ, जब वे हाल ही में अपने घर में एक हाइड्रोलिक बेड उठाने की कोशिश कर रही थीं और उसका स्प्रिंग टूटने की वजह से उसका पूरा बोझ उनकी पीठ पर आ गया। पढ़िए शुभांगी का दर्द, जानिए कैसे कर रही हैं शो की शूटिंग...

PREV
15
बेड टूटा तो 'अंगूरी भाभी' को मिला असहनीय दर्द, अब बैठकर करनी पड़ रही 'भाभी जी घर पर हैं' की शूटिंग

10 साल पुरानी चोट कर रही परेशान

एक एजेंसी से बातचीत में शुभांगी ने कहा, "2010 में मुझे गंभीर चोट लगी थी, जिसकी वजह से मुझे अब भी परेशानी होती है।"जब भी मैं गलती से कोई भारी चीज़ उठाती हूं, मेरी पीठ की मांसपेशियों में ऐंठन और फ्रिक्शन होता है। कुछ दिनों पहले मैंने अपने हाइड्रोलिक बेड को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की कोशिश की थी। मुझे अहसास हुआ कि उसका स्प्रिंग टूट गया था। नतीजतन बेड का पूरा बोझ मेरी पीठ पर आ गया, जिसे बहुत ज़्यादा दर्द हुआ।"

25

तीन-चार घंटे तक चल भी नहीं सकीं

शुभांगी आगे कहती हैं, "मैं तीन से चार घंटे तक चल फिर नहीं सकी। दर्द असहनीय हो गया था। बाद में मैंने एक डॉक्टर को दिखाया, जिसने मुझे तीन से चार दिन तक बेड रेस्ट की सलाह दी। इसके साथ पैनकिलर्स और दूसरी दवाइयां भी दीं। उन्होंने मुझे बहुत सावधानी बरतने और कोई भी भारी चीज़ नहीं उठाने कीई सलाह दी।"

35

सेट पर रखी जा रही पूरी सावधानी

शुभांगी की मानें तो वे अब शो के सेट पर लौट आई हैं। वे कहती हैं, "मैं ज्यादा दिन तक घर पर नहीं रह सकती। इसलिए मैंने अपनी परिस्थिति के बारे में शो की प्रोड्यूसर बिनैफर कोहली से डिस्कशन किया। प्रोडक्शन टीम मेरी सिचुएशन को ध्यान में रखते हुए शूट प्लान कर रही है। मैं अपने सभी सीन कुर्सी पर बैठकर शूट कर रही हूं। मुझे तेजी से न चलने,,न झुकने और सीढ़िया न चढ़ने की सलाह भी दी गई है।"

45

शुभांगी बताती हैं, "वे (शो की टीम) मेरा बेडरूम टेम्पररी तौर पर ग्राउंड फ्लोर पर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। क्योंकि मैं सीढ़ियां चढ़ने में असमर्थ हूं और मेरा ओरिजिनल बेडरूम फर्स्ट फ्लोर पर है। मेरी टीम मेरा पूरा ध्यान रख रही है और शूटिंग के दौरान मुझे सहज महसूस करा रही है। शूटिग और मनोरंजन करने की ख़ुशी मेरे चोट के दर्द से कहीं ज्यादा है।"

55

2016 से शो से जुड़ी हैं शुभांगी अत्रे

'कसौटी जिंदगी की' और 'कस्तूरी' जैसे सीरियल्स में नज़र आईं शुभांगी अत्रे 2016 से 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का रोल निभा रही हैं। इससे पहले इस रोल को शिल्पा शिंदे कर रही थीं, जिन्होंने प्रोड्यूसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए शो छोड़ दिया था। 

और पढ़ें...

सैफ अली खान से शादी के बाद 4 साल तक मां क्यों नहीं बनी थीं अमृता सिंह, एक्ट्रेस ने खुद बताई असली वजह

टक्कर के बाद 2 बार पलटी 'फिलहाल' जैसे गाने लिखने वाले जानी की कार, बोले- आज मौत और रब को साथ देख लिया

FIRST LOOK आते ही विवादों में घिरी 'EMERGENCY', कांग्रेस ने कंगना रनोट को बताया BJP की एजेंट

राखी सावंत को बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी ने दे दिया धोखा,! एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने रोया दुखड़ा

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories