भारती ने टेलीचक्कर से बातचीत में कहा था कि हां, मैं मां बनना चाहती हूं। बल्कि, हर्ष और मैंने इस साल बेबी करने की प्लानिंग कर रखी थी। सोचा था कि 2020 में 20-20 खेल लूं। लेकिन कोरोना की वजह से अब इस पर ब्रेक लग गया। मैं रिस्क नहीं ले सकती। मुझे लगता है कि एक साल बाद ही हम इसकी प्लानिंग कर सकते हैं। मैं नहीं चाहती कि बेबी की हेल्थ मैं खतरे में डालूं।