जिया मानेक
सोशल मीडिया पर रसोड़े में कौन था से एक बार फिर दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली गोपी बहू बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं। सूत्रों की माने तो जिया मानेक (Gia Manek) का नाम बिग बॉस 14 के घर में जाने वाली कंटेस्टेंट्स में शामिल हुआ है। जिया साथ निभाना साथिया, झलक दिखला जा, जीनी और जूजू जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।