सलमान के विवादित शो में दिखेंगी TV की ये संस्कारी बहुएं, झगड़ेगी या रहेगी प्यार से, देखना होगा मजेदार

Published : Sep 24, 2020, 12:48 PM ISTUpdated : Sep 24, 2020, 01:04 PM IST

टीवी डेस्क: टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस-14 (Bigg Boss- 14) का 3 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शो शुरू होने से पहले ही इसके कंटेस्टेंस को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर इस बार बिग बॉस में कौन - कौन शामिल होगा? बता दें कि हाल में बिग बॉस का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) और सलमान खान (Salman Khan) शो में होने वाले जबरदस्त धमाल की ओर इशारा कर रहे हैं। हिना खान से लेकर कई ऐसी डेली सोप की बहुएं हैं, जिन्होंने बिग बॉस में आकर धमाल मचाया है। इस बार बिग बॉस के घर में कौन सी टीवी की कई संस्कारी बहुएं एंट्री ले रही हैं, आपको बताते हैं।

PREV
18
सलमान के विवादित शो में दिखेंगी TV की ये संस्कारी बहुएं, झगड़ेगी या रहेगी प्यार से, देखना होगा मजेदार

इस बार टीवी शो मे बहुओं का किरदार निभाने वाली कई एक्ट्रेस भी बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं। पर्दे पर शांत और मासूम दिखने वाली ये बहुएं 'झगड़ालू घर' में पहुंचकर क्या धमाल मचाएंगी इसका इंतजार सभी को है। 

28

जिया मानेक 
सोशल मीडिया पर रसोड़े में कौन था से एक बार फिर दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली गोपी बहू बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं। सूत्रों की माने तो जिया मानेक (Gia Manek) का नाम बिग बॉस 14 के घर में जाने वाली कंटेस्टेंट्स में शामिल हुआ है। जिया साथ निभाना साथिया, झलक दिखला जा, जीनी और जूजू जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। 

38

रुबीना दिलैक 
टीवी की किन्नर बहू यानी रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा हो सकती हैं।  'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली रुबीना का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं।

48

जैस्मिन भसीन
'खतरों के खिलाड़ी' में दर्शकों को एंटरटेन करने वाली जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) भी इस शो में आ सकती हैं। कई सारे डेली सोप में काम कर चुकी जैस्मिन को 'बिग बॉस' को लेकर अप्रोच किया गया था। बताया जा रहा हैं कि जैस्मिन पहली बड़ी सेलेब हैं जिन्होंने 'बिग बॉस 14' साइन किया है।

58

टीना दत्ता
बिग बॉस 14 में एक और संस्कारी बहू का नाम सामने आ रहा है। ये कोई और नहीं बल्कि उतरन फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता(Tina Dutta)हैं। सूत्रों की मानें तो टीना ने मुंबई आकर बिग बॉस के सेट पर अपना ओपनिंग एक्ट शूट भी कर लिया है। बता दें कि टीना के साथ उतरन में काम कर चुकी रश्मि देसाई भी इस शो को हिस्सा रह चुकी हैं।

68

नैना सिंह 
सीरियल कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) भी बिग बॉस 14 में हिस्सा बनने वाली हैं। बता दें कि नैना बिग बॉस से पहले रोडीज जैसा रियालिटी शो भी कर चुकी हैं। कहा जा रहा हैं कि शो में टिकने के लिए नैना ने अपनी स्ट्रेटजी भी तैयार कर ली है। 

78

शिरीन मिर्जा
'ये है मोहब्बतें' में नजर आईं ऐक्ट्रेस शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) को लेकर भी चर्चा है कि वह 'बिग बॉस 14' में नजर आ सकती हैं। 

88

पवित्रा पुनिया
बिग बॉस में हिस्सा लेने वाली कंटेस्टेंट की लिस्ट में सिर्फ टीवी की बहुएं ही नहीं बल्कि सास ही शामिल हैं। सीरियल नागिन 3 में सास का किरदार निभाने वाली पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के भी 'बिग बॉस 14' साइन किए जाने की खबरें है। बात दें कि पवित्रा पुनिया का अफेयर बिग बॉस के एक्स प्लेयर पारस छाबड़ा था। पवित्रा 'बिग बॉस 13' में भी शामिल होना चाहती थीं, पर किसी वजह से बात नहीं बनी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories