शो के दौरान जब पवित्रा से पूछा गया कि अगर शो में पारस छाबड़ा एंट्री लेते हैं तो वह क्या करेंगी? तो वह कहती हैं कि उसमें जरा सा भी आत्म-सम्मान बाकी है तो वह शो का हिस्सा नहीं बनेगा। अगर पारस किसी भी वजह से बिग-बॉस 14 में आने का फैसला करते हैं, उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।