झगड़ालू बिग बॉस के घर में कुछ यूं हुई इश्कबाजियां, कपल्स ने स्क्रीन पर ही पार कर दी सारी हदें

Published : Oct 03, 2020, 01:47 PM ISTUpdated : Oct 03, 2020, 01:55 PM IST

टेलीविजन डेस्क : बिग बॉस (Big Boss) का घर यूं तो लड़ाई - झगड़ों के लिए मशहूर है। लेकिन इस घर में इश्क के पेंच भी खूब लड़े हैं। हर बार सीजन में कोई ना कोई लव स्टोरी जरूर बनी है। कइयों का प्यार तो इस कदर परवान चढ़ा कि उन्होंने सारी हदों को पार कर कैमरे पर ही ऐसी हरकत कर दी कि दर्शक भी शर्मिंदा हो गए। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कपल्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने बिग बॉस के घर में खूब इश्कबाजियां की। 

PREV
111
झगड़ालू बिग बॉस के घर में कुछ यूं हुई इश्कबाजियां, कपल्स ने स्क्रीन पर ही पार कर दी सारी हदें

सिडनाज की जोड़ी
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी अब तक की सबसे फेमस जोड़ी हैं। दोनों के बीच प्यार तो नहीं हुआ लेकिन इसके अलावा काफी कुछ दोनों के बीच दिखा। बता दें सिडनाड ने हाल ही में कुरकुरे का एक ऐड शूट किया है। जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के लिए कह रहे है कि-"टेढ़ी है पर मेरी है"

211

असीम रियाज और हिमांशी खुराना
पंजाबी सिंगर कम एक्ट्रेस हिमांशी खुराना पर असीम रियाज ने घर के अंदर बहुत ड़ोरे डाले थे। असीम रियाज ने हिमांशी खुराने के बर्थडे पर दिल की शेप का परांठा बनाकर  इंप्रेस करने की कोशिश भी की और इसी दौरान दोनों के किस सीन ने सोशल मीडिया पर  खलबली मचा दी थी।

311

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी
प्रिंस नरुला और युविका चौधरी बिग बॉस की उन जोड़ियों में से हैं, जिनका प्यार बिग बॉस के घर तक सीमित नहीं था। दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में ही हुई और यहीं दोनों के बीच प्यार भी हो गया। घर से निकलने के बाद दोनों ने शादी कर ली।

411

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल
बिग बॉस में सबसे यादगार लव अफेयर में से एक करिश्मा और उपेन का प्यार भी था। वे बहुत लंबे समय तक एक - दूसरे के साथ रिलेशन में थे उनका रिश्ता सगाई तक पहुंच चुका था लेकिन बाद में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया।

511

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस और माहिरा खान अपने रिलेशन को लेकर बहुत चर्चा में रहें। शो के दौरान दोनों का किस वाला सीन आज भी वायरल है। शो खत्म होने के बाद भी दोनों साथ में हैं मगर न जाने क्यों अपने रिलेशनशिप को वो सिर्फ 'जस्ट फ्रेंड्स' कहते हैं।

611

रोशेल राव और कीथ सेकेनिया
बिग बॉस के घर में शुरू हुआ रोशेल और कीथ का प्यार भी शादी तक पहुंचा। शो में दोनों का प्यार परवान चढ़ा और बहार आते ही उन्होंने शादी कर ली। 
 

711

कुशाल टंडन और गौहर खान
बिग बॉस सीजन 7 में गौहर और कुशाल की केमिस्ट्री भी जमकर नजर आई थी। शो में दोनों ने एक दूसरे संग जमकर फ्लर्ट किया था। शो खत्म होने के बाद भी उनका रोमांस जारी रहा, लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

811

तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली
बिग बॉस का सीजन 7 में सिर्फ गौहर-कुशाल ही लव बर्ड्स नहीं थे, बल्कि काजोल की बहन तनीषा और अरमान कोहली का रोमांस भी खूब सुर्खियों में था। खबरों की मानें तो इन दोनों को सलमान ने चेतावनी दी थी क्योंकि वे घर में इंटिमेट होते हुए पकड़े गए थे।

911

अश्मित पटेल और वीना मलिक
बिग बॉस सीजन 4 में पाकिस्तानी मॉडल वीना मलिक और अश्मित पटेल का रोमांस भी चर्चा में था। दोनों को कई बार कैमरे पर किस करते देखा गया था। हालांकि घर से बाहर आने के बाद दोनों का ब्रेक-अप हो गया और अब वीणा की शादी भी हो चुकी हैं।

1011

राहुल महाजन और पायल रोहतगी 
बिग बॉस सीजन 2 में राहुल और पायल के स्विमिंग पूल रोमांस को कौन भूल सकता हैं। शो के दौरान राहुल कई बार पायल को मसाज देते हुए भी नजर आए थे। 

1111

गौतम गुलाटी और डायेंड्रा सोरेस
बिग बॉस 8 में गौतम गुलाटी और डायेंड्रा सोरेस का प्यार भी खूब चर्चा में था। दोनों के इंटीमेट मूमेंट्स उस दौरान खूब वायरल हुए थे। इतना ही नहीं दोनों के बाथरुम रोमांस ने तो दर्शकों को आंख बंद करने पर मजबूर कर दिया था। बता दें कि घर से बाहर आते ही कुछ वक्त बाद ही गौतम गुलाटी और डायेंड्रा अलग-अलग हो गए। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories