सोमी खान और सबा खान की बहन का वेडिंग रिसेप्शन, ब्राउन कलर के सूट बूट में हैंडसम दिखे दीपक ठाकुर

Published : Mar 05, 2020, 11:06 AM ISTUpdated : Mar 10, 2020, 11:21 AM IST

मुंबई. बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रही सोमी खान और सबा खान की बहन सना खान शादी के बंधन में बंध गई है। उनकी बहन के वेडिंग रिसेप्शन से जुड़ी कई फोटोज सामने आई हैं। कुछ फोटोज सबा तो कुछ सोमी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सबा ने बहन के वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज शेयर कर लिखा- Created beautiful memories together that we will remember for rest of lives 💖 #Behen Ki shadi @sanakhan__ks .. बता दें कि सोमी-सबा की बहन की शादी में बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे दीपक ठाकुर भी शामिल हुए थे। दीपक ब्राउन कलर के सूट-बूट में बेहद हैंडसम नजर आए। 

PREV
19
सोमी खान और सबा खान की बहन का वेडिंग रिसेप्शन, ब्राउन कलर के सूट बूट में हैंडसम दिखे दीपक ठाकुर
दीपक ने सोमी-सबा की बहन के वेडिंग रिसेप्शन में भी जमकर मस्ती और डांस किया। रिसेप्शन में भी सबा-सोमी की बहन बेहद खूबसूरत नजर आई। उन्होंने सुर्ख लाल रंग का लहंगा, हैवी नेकलेस, बड़ी सी नथ और चेहरे पर मुस्कान लिए बेहद सुंदर दिखी सना खान।
29
बता दें कि सबा-सोमी की बहन की वेडिंग रिसेप्शन जयपुर में हुआ। दीपक के अलावा इस शादी में रश्मि बानिक, उर्वशी वाणी, मनु पंजाबी सहित अन्य फ्रेंड्स भी शामिल हुए।
39
सोमी ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज पर उन्होंने कैप्शन लिखा-Mainu duji vaar pyar hoya sohneya Duji vaar vi hoya ae mere naal 🧜🏻‍♀️🧝🏻‍♀️🧚🏻‍♀️.
49
सबा ने बहन की शादी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों बहनें डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ सबा ने लिखा है- मेरी बहन की शादी।
59
बता दें कि बिग बॉस 12 के घर में बिहार के दीपक ठाकुर ने अपने गानों और मजाकियां अंदाज ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था।
69
शो में सोमी के साथ उनकी कैमिस्ट्री भी खूब सुर्खियों में रही थी। दोनों के बीच खूब नोंकझोंक भी होती थी।
79
दुल्हन बनी सोमी और सबा खान की बहन बेहद खूबसूरत नजर आईं। दुल्हन सना ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ खूब पोज दिए।
89
दीपक ने शो में सोमी के करीब आने की खूब कोशिश की थी। हालांकि, दोनों के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप डेवलप नहीं हो पाई थी।
99
बिग बॉस के घर में जो भी हुआ हो लेकिन सोमी-सबा के साथ दीपक की दोस्ती घर के बाहर आज भी जारी है।

Recommended Stories