Published : Oct 01, 2019, 08:03 PM ISTUpdated : Oct 01, 2019, 08:04 PM IST
मुंबई। टीवी सीरियल 'कुलवधू' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस दलजीत कौर ने बिग बॉस सीजन 13 में 11वें कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली। दलजीत का 4 साल पहले पति शालीन भनोट से तलाक हो चुका है। दलजीत का एक बेटा है, जिसे वो बिग बॉस के प्रीमियर पर लाई थीं। बता दें कि दलजीत ने 9 दिसंबर, 2009 को टीवी एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी। हालांकि शादी के बाद पति आए दिन उनसे मारपीट और घरेलू हिंसा करता था, जिसकी वजह से दलजीत ने 2015 में तलाक ले लिया था। हालांकि शालीन ने दलजीत के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था।
मुझे और पहले आवाज उठानी थी : कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में दलजीत ने कहा था- मुझे पहले ही अपने लिए आवाज उठानी चाहिए थी। मुझे पता था कि मैं सच कह रही हूं लेकिन फिर भी मैंने अपना दर्द बयां करने में काफी वक्त लगा दिया। वो मेरी ज़िंदगी का सबसे कठिन दौर था। मुझे लगता है कि आपकी ज़िंदगी का हर अच्छा-बुरा एक्सपीरियंस आपको कुछ ना कुछ सिखा के जाता है। मैंने भी अपने बैड एक्सपीरियंस से बहुत कुछ सीखा है।
26
नए जीवनसाथी की तलाश में हैं दलजीत : घरेलू हिंसा के चलते पति शालीन भनोट से तलाक ले चुकीं दलजीत अब नए जीवनसाथी की तलाश में हैं। बिग बॉस के प्रीमियर पर दलजीत को देख सलमान ने कहा था- ''आपकी त्वचा से तो उम्र का पता ही नहीं चलता। क्या आपको लगता है कि आपके लिए यहां प्यार की नई शुरुआत हो सकती है?'' इस पर दलजीत ने कहा- ''मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं और अब प्यार की तलाश की जा सकती है। अगर कोई मैच्योर्ड और सुलझा हुआ मिले तो डेफिनेटली ये तलाश पूरी हो सकती है।''
36
नए साथी में ये खूबियां चाहती हैं दलजीत : एक इंटरव्यू में शालीन ने कहा था- ''मैं एक ऐसे शख्स की तलाश में हूं, जो पॉजिटिव होने के साथ ही वेल एजुकेटेड और मैच्योर हो। इसके साथ ही वह 60 साल का बुर्जुग नहीं बल्कि फिट और हेल्दी होना चाहिए।
46
नए साथी में ये खूबियां चाहती हैं दलजीत : एक इंटरव्यू में शालीन ने कहा था- ''मैं एक ऐसे शख्स की तलाश में हूं, जो पॉजिटिव होने के साथ ही वेल एजुकेटेड और मैच्योर हो। इसके साथ ही वह 60 साल का बुर्जुग नहीं बल्कि फिट और हेल्दी होना चाहिए।
56
सालभर के बेटे के साथ पति से अलग हो गई थीं दलजीत : दलजीत और शालीन की जोड़ी डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के विजेता रही थी। दोनों ने 2009 में शादी की थी। इसके बाद दलजीत ने शालीन पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। दलजीत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और अपने एक साल के बेटे के साथ घर छोड़ दिया था।
66
तलाक के बाद दलजीत ने घटाया 25 किलो वजन... दलजीत ने तलाक के बाद पूरा मेकओवर करा लिया है। उन्होंने अपना वजन 25 किलो तक घटाया है। दलजीत के मुताबिक, "ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी फाइट थी। जब मैं आईने के सामने खड़ी होती, तो मुझे लगता कि ये मुझे क्या हो गया है। इसके बाद मैंने खुद को मेंटेन रखने की कसम खाई।"
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।