मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आ रही कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली अक्सर अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह के साथ झगड़े और रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन, इन दिनों वो बचपन में उनके साथ हुए शोषण को लेकर चर्चा में हैं। मधुरिमा तुली की मां ने उनके बचपन के बारे में बात करते हुए बताया कि एक्ट्रेस का 12 साल की उम्र में शोषण हुआ था।
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत के दौरान मधुरिमा तुली की मां ने एक्ट्रेस के साथ बचपन में हुए हादसे को लेकर कहा कि वो बहुत शॉक्ड हुईं कि मधुरिमा ने इस बारे में बात की। लेकिन ये बात सच है कि मधुरिमा के साथ ऐसा हुआ था। यह सोच कर उनकी मां को अभी भी बहुत तकलीफ होती है। ये बहुत भयानक था। मधुरिमा अभी तक इस बात को नहीं भूली, यह उस हादसे की भयावहता का सबूत है।
27
मधुरिमा की मां कहती हैं कि ये उस वक्त कि बात है जब मधुरिमा छठीं क्लास के ट्यूशन लिया करती थी। वह उस वक्त लगभग 12 साल की थी। मधुरिमा और उनके छोटे भाई श्रीकांत को पढ़ाने के लिए ट्यूटर उनके घर आता था। कुछ क्लासेज लेने के बाद मधुरिमा कमरे से बाहर निकल आती थीं, यह शिकायत करते हुए कि वह (ट्यूटर) उन्हें पीछे और पैरों में पिंच कर रहा है।
37
मधुरिमा की मां को लगता था कि वो पढ़ाई से बचने के लिए ऐसा करती हैं, लेकिन बाद में जब उन्हें समझ आया तो उन्होंने टीचर को हटवा दिया।
47
एक्ट्रेस की मां कहती हैं कि वो श्रीकांत और मधुरिमा को ऐसे बिठाया करता था कि श्रीकांत यह देख ना सके कि वो (ट्यूटर) उसकी बहन को छू रहा है।
57
बता दें, बिग बॉस 13 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी और लक्ष्मी अग्रवाल फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। लक्ष्मी की दर्द भरी कहानी सुनकर घरवाले काफी इमोशनल हो गए थे।
67
इसी दौरान बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने साथ हुए उत्पीड़न की घटनाओं को शेयर किया। रश्मि देसाई और आरती सिंह ने भी अपने भयानक अनुभव साझा किए। इस बीच घरवालों की आंखों में आंसू थे और माहौल काफी गमगीन हो गया था।
77
बहरहाल, मधुरिमा तुली बिग बॉस पहले टीवी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा वो अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' में उनकी पत्नी का रोल प्ले किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।