दीपिका पादुकोण के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकले बिग बॉस कंटेस्टेंट, कार चलाते दिखे विशाल

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही कंटेस्टेंटे के बीच हुए विवाद को लेकर चर्चा में रहा है। लेकिन शो के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने के लिए मिला है कि घरवाले बिना शो खत्म किए घर से बाहर आए। इस वीकेंड टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में दीपिका पादुकोण फिल्म 'छपाक' की प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 13' में जाएंगी, जो कि शूट हो चुका है और ये इस वीकेंड टेलिकास्ट किया जाएगा। इस दौरन दीपिका के साथ विक्रांत मेसी और लक्ष्मी अग्रवाल भी जाएंगी।   

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 11:56 AM
16
दीपिका पादुकोण के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकले बिग बॉस कंटेस्टेंट, कार चलाते दिखे विशाल
बिग बॉस के घर में जाने के बाद दीपिका पादुकोण ने कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की और वो कर दिया दिखाया, जो शो के इतिहास में कभी देखने के लिए नहीं मिला। दरअसल, वो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर कार ड्राइव पर अपने साथ में लेकर गईं।
26
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज और वीडियोज में दीपिका के साथ केवल विशाल आदित्य सिंह, शहनाज गिल, आरती सिंह, मधुरिमा तुली और शेफाली जरीवाला दिखाई दे रही हैं। वहीं, विशाल आदित्य सिंह कार ड्राइव कर रहे हैं तो दीपिका उनके बगलवाली सीट पर बैठी दिख रही हैं।
36
शुक्रवार को टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में बिग बॉस के घर में कॉमेडी का तड़का देखने के लिए मिला। कंटेस्टेंट्स ने स्टैंडअप कॉमेडी के लिए स्क्रिप्ट तैयार की थी। इस टास्क को पारितोष त्रिपाठी ने होस्ट किया था। इस टास्क के विनर बिग बॉस द्वारा इंट्रोड्यूस किए गए एलिट क्लब का हिस्सा बने।
46
इस वीकेंड का वार एपिसोड में दीपिका घर में आएंगी और घरवालों को एक टास्क देंगी, जो भी टीम इस टास्क की विनर होगी उसे वो अपने साथ कार ड्राइव पर लेकर जाएंगी।
56
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करती दीपिका।
66
कार ड्राइव कके दौरान बेहद खुश दिखे कंटेस्टेंट।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos