गोविंदा के भांजे को आज तक है एक बात का अफसोस, बहन के साथ नौकर ने की थी गंदी हरकत

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 का सीजन खत्म हो चुका है। सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर चुना गया है। अब आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू बहन के साथ हुई रेप की कोशिश के बारे में बात की है। उन्हें उसका आजतक अफसोस है कि वो उस शख्स को पकड़ नहीं पाए। मालूम हो, एक बार शो में आरती ने इस घटना के बारे में जिक्र किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2020 8:32 AM / Updated: Feb 19 2020, 07:39 AM IST
16
गोविंदा के भांजे को आज तक है एक बात का अफसोस, बहन के साथ नौकर ने की थी गंदी हरकत
आरती सिंह के शो में इस घटना के बारे में जिक्र करने के बाद उनकी भाभी कश्मीरा का रिएक्शन आया था। वहीं, कृष्णा का भी रिएक्शन आया था। अब एक बार फिर से उन्होंने इस मामले पर बात की है और कहा कि ये उनके लिए भी चौंकाने वाली बात थी। वो ये बात पहले भी कह चुके हैं। कृष्णा को लगता है कि बातों-बातों में आरती बहुत कुछ कहा होगा।
26
कृष्णा कहते हैं कि उनकी चाची ने उनसे कहा था कि आरती के साथ रेप की कोशिश की गई थी, लेकिन वो आदमी भाग गया। लखनऊ में उसके खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी, लेकिन वो भाग गया और कृष्णा उसे ट्रेस नहीं कर पाए, उसे ना पकड़ पाने का अफसोस आजतक कृष्णा को है।
36
गौरतलब है कि फिल्म 'छपाक' की टीम जब अपने प्रमोशन के लिए शो में आई थी तो आरती ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि '13 साल की उम्र में मेरे नौकर ने घर में मेरा रेप करने की कोशिश की थी। मैंने इस बात को पारस के साथ शेयर भी किया था। क्योंकि वह मुझे संवेदनशील लगे थे।
46
'मैंने पारस से कहा था कि मैं अकेले नहीं सो सकती। आज भी मैं जब सोती हूं तो दरवाजा बंद करके सोती हूं। अब भी सब बताते हुए मेरे हाथ कांप रहे हैं। मैं इस प्लेटफॉर्म पर यह बात कह रही हूं, क्योंकि इस शो को कई लड़कियां देखती हैं और उन्हें यह सीख मिले कि जब भी उनके साथ कुछ ऐसा हो तो वो जरूर आवाज उठाएं।'
56
आरती ने बताया था कि जब उनका नौकर उनके रूम में आया तो वो जैसे-तैसे वहां से अपनी जान बचाकर भागी थीं। इसके बाद वो सदमे में भी चली गई थीं और तभी से उन्हें पैनिक अटैक शुरू हुआ।
66
बता दें, बिग बॉस 13 का विनर सिद्धार्थ शुक्ला को चुना गया और आरती सिंह, शहनाज गिल, आसिम रियाज, रश्मि देशाई को रनर अप रहीं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos