शुरू हुआ बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले, 140 दिन बाद अपनी मां को देख रो पड़ीं रश्मि देसाई

Published : Feb 15, 2020, 10:29 PM ISTUpdated : Feb 16, 2020, 01:31 PM IST

मुंबई। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले शनिवार को 10 बजे शुरू हुआ। इस दौरान सलमान खान अपने ही गानों पर परफॉर्म करते हुए नजर आए। शुरुआत में बिग बॉस सीजन 13 में सलमान की जर्नी को दिखाया गया। इसके बाद बिग बॉस के घर में घरवाले अपने परिवार वालों को स्क्रीन पर देखकर भावुक हो गए। बिग बॉस के घर में अपनी मां को देखकर रश्मि देसाई इमोशनल हो जाती हैं। ये देख सलमान कहते हैं कि आपने कैसी रोतली बेटी पैदा की है। इस पर रश्मि की मां सलमान से कहती हैं कि मेरा बस एक काम है रश्मि। ये सुन सलमान कहते हैं कि और रश्मि का भी केवल एक काम था, जो अब काम से चला गया। यहां सलमान का इशारा अरहान खान की ओर था, जो शो से बाहर हो चुके हैं। 

PREV
15
शुरू हुआ बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले, 140 दिन बाद अपनी मां को देख रो पड़ीं रश्मि देसाई
बता दें कि बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, आरती सिंह, पारस छाबड़ा और शहनाज गिल टॉप 6 फाइनलिस्ट थे। खबरों की मानें तो आरती सिंह का सफर फाइनल से पहले खत्म हो चुका है और वहीं पारस कुछ पैसे लेकर शो छोड़ चुके हैं।
25
10 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हुए पारस : विनर को 50 लाख की प्राइज मनी के साथ ही एक चमचमाती ट्रॉफी भी मिलेगी। इससे पहले पारस छाबड़ा को 10 लाख रुपए लेकर शो से बाहर होने का मौका दिया गया और वो पैसे लेकर निकल गए।
35
पारस छाबड़ा के शो से बाहर होने के बाद आरती सिंह भी बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं। कम वोट मिलने के वजह से उन्हें घर से बाहर भेज दिया गया है। घर से बेघर होने की खबर सुनते ही आरती को बड़ा झटका लगा और उनका बुरा हाल हो गया। बता दें कि आरती रिश्ते में एक्टर गोविंदा की भांजी लगती है। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक उनके बड़े भाई हैं।
45
शो में अपनी फैमिली वालों को स्क्रीन पर देख इमोशनल हो गए कंटेस्टेंट।
55
अपनी मां के साथ सिद्धार्थ शुक्ला।

Recommended Stories