बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के उड़े होश, बेहोश हुईं 'पंजाब की ऐश्वर्या', गोद में उठाकर भागे आसिम रियाज

Published : Feb 01, 2020, 03:12 PM IST

मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में हर दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस और गर्म जोशी देखने के लिए मिलती है। बिग बॉस जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स में और भी ज्यादा जोश और शो को जीतने के लिए एक्साइटमेंट देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में हाल सोशल मीडिया पर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि हिमांशी खुराना बेहोश हो जाती हैं। इससे घरवालों के होश उड़ जाते हैं।      Captaincy task mein Mastermind @lostboy54 ne phir khela apna daav! Magar khel khel mein hui #HimanshiKhurana ghaayal! Watch this tonight at 9 PM. Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/jYB5Et2cZL — Bigg Boss (@BiggBoss) February 1, 2020

PREV
18
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के उड़े होश, बेहोश हुईं 'पंजाब की ऐश्वर्या', गोद में उठाकर भागे आसिम रियाज
दरअसल, बिग बॉस घरवालों को कैप्टेंसी के लिए एक टास्क देते हैं, जिसमें कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन कैप्टेंसी का टास्क खेलते दिख रहे हैं। इस टास्क के दौरान हिमांशी को चोट लग जाती है, जिसकी वजह से हो बेहोश हो जाती हैं।
28
शो के प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि कैप्टेंसी का टास्क जीतने के लिए घरवालों को ज्यादा से ज्यादा पैसे इकट्ठा करना होता है। इसमें कनेक्शन्स तेजी से पैसे लूटने के लिए भागते हैं। इस दौरान विकास गुप्ता हिमांशी खुराना यानी कि पंजाब की ऐश्वर्या के ऊपर गिर जाते हैं। इस वजह से उन्हें चोट लग जाती है और वो बेहोश हो जाती हैं।
38
हिमांशी के बेहोश होते हैं टास्क को वहीं रोक दिया जाता है। लाख कोशिश के बाद जब हिमांशी को होश नहीं आता है तो आसिम उन्हें गोद में उठाकर भागते दिखते हैं। इस दौरान हिमांशी की ऐसी हालत देखकर घरवालों के होश उड़ जाते हैं।
48
बता दें, हिमांशी ने 4 दिन पहले ही बिग बॉस में आसिम का कनेक्शन बनकर वापसी की है। घर में आने के बाद ही आसिम ने हिमांशी से प्यार का इजहार किया था और शादी के लिए एक्ट्रेस को उन्होंने प्रपोज किया था।
58
हालांकि, इस पर हिमांशी ने भी पॉजिटिव रिस्पांस दिया था, लेकिन वो शादी के लिए घर से बाहर जाने के बाद सोचेंगी। एक बार शो में हिमांशी रश्मि से इस बारे में बात बी करती दिखी थीं कि वे शादी के बारे में बाद में सबकुछ समझने के बाद ही सोचेंगी।
68
हिमांशी की शो में वापसी को लेकर कहा जा रहा था कि वो शो में आसिम का कनेक्शन इसलिए बनकर आई हैं क्योंकि एक्ट्रेस बाहर अपनी इमेज क्लीयर करना चाहती हैं।
78
बहरहाल, प्रोमो के बाद अब एपिसोड में देखते हैं कि आगे क्या होता है? हिमांशी को ज्यादा चोटे आई हैं या नहीं। या फिर धक्का लगने की वजह सेस हिमांशी बेहोश हो गई हैं।
88
फोटो सोर्स- ट्विटर।

Recommended Stories