माहिरा ने पारस को जड़ा जोरदार थप्पड़, तिलमिला कर बोले ऐसी लड़कियों से दूर रहता हूं

Published : Jan 03, 2020, 10:46 AM ISTUpdated : Jan 03, 2020, 10:54 AM IST

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में हर दिन तीखी बहस देखने के लिए मिलती हैं। घर में जो पहले दोस्त हुआ करते थे वो आज एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं। शो में इन दिनों सिद्धार्थ और रश्मि का झगड़ा हॉट टॉपिक बना हुआ है। दोनों के बीच शो में पहले दिन से ही झगड़ा देखने के लिए मिल रहा है। इसी बीच पारस और माहिरा के रिश्ते भी बिगड़ते हुए दिख रहे हैं।            View this post on Instagram                   Tomorrow's precap ! . . Follow @biggbossjassos For more updates & videos . . BIGG BOSS 13 - everyday 10:30 pm ! On weekends - 9 pm ! . #arshikhan #shoaibibrahim #vikasgupta #mtv #trending #katrinakaif #tiktok #hinakhan #priyanksharma #dipikakakar #kkk9 #jasminbhasin #zainimam #karanpatel #SalmanKhan #rohitshetty #adityanarayan #nachbaliye #devoleenabhattacharjee #khatronkekhiladi #bhartisingh #tiktokindia #naagin #khatronkekhiladi10 A post shared by BIGG BOSS JASSOS 🕵️‍♂️👁️ (@biggbossjassos) on Jan 2, 2020 at 11:02am PST

PREV
17
माहिरा ने पारस को जड़ा जोरदार थप्पड़, तिलमिला कर बोले ऐसी लड़कियों से दूर रहता हूं
दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि माहिरा पारस को जोरदार थप्पड़ जड़ देती हैं।
27
घर में जब से शहनाज गिल कैप्टेन बनी हैं तब से सभी कंटेस्टेंट बस सो रहे हैं और कोई भी काम नहीं कर रहा है। इसी वजह से एक बार घर में सलमान ने आकर सफाई की थी। ऐसे में हाल ही में माहिरा को सभी ने कहा कि वो काम नहीं करती हैं तो खाने को लेकर उनसे घरवालों का झगड़ा हो गया। इस पर माहिरा ने भी काम करने से मना कर दिया।
37
इसके बाद माहिरा वॉशरूम एरिया में जाती हैं और पारस पर अपना गुस्सा निकालती हैं। वहां पर रखी सभी चीजों को उन पर फेंकने लगती हैं। इसके बाद पारस उनसे पूछते हैं कि आखिर वो उनसे क्यों लड़ रही हैं? इस पर माहिरा उनसे कुछ कहने की कोशिश करती हैं तो वो उनका मुंह बंद कर देते हैं और बोलते हैं कि वो कुछ सुनना नहीं चाहते हैं।
47
इसी खींचतान के बीच माहिरा गुस्से में पारस के गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देती हैं। इसके बाद पारस का गुस्सा बहुत हाई हो जाता है। वो माहिरा पर भड़ जाते हैं। तिलमिलाए पारस माहिरा से कहते हैं कि उन्हें कोई लड़की हाथ भी लगाए तो वो नहीं लेते हैं। बेकार में वो उनसे झगड़ा ना करें।
57
पारस ने माहिरा से चेतावनी देते हुए कहा कि जो लड़कियां लड़कों पर हाथ उठाती हैं वो ऐसी लड़कियों से दूर रहते हैं। पारस के लिए सेल्फ रिक्वेस्ट पहले है बाकी चीजें बाद में हैं।
67
बता दें, पारस और माहिरा ने शो में एक बार एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स को लेकर बात की थी और कहा था कि पता नहीं ऐसा कैसे हो गया। हालांकि, इस दौरान पारस ने एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ रिलेशनशिप में होने की बात कही थी।
77
जब पारस ने माहिरा को कुछ कहने से रोका तो ऐसा लग रहा था कि माहिरा अपने प्यार का इजहार करने जा रही थीं। हालांकि, दोनों अपनी रिलेशनशिप को दोस्ती बताते हैं। लेकिन माहिरा की हरकतें देखकर लगता है कि वो पारस के लिए सीरियस हैं। अब ऐसे में शुक्रवार को आने वाले एपिसोड में देखने के बाद ही पता चल पाएगा कि असीम और सिद्धार्थ की तरह ही माहिरा पारस के रिश्ते में दरार आ जाएगी या फिर बात यहीं पर खत्म हो जाएगी।

Recommended Stories