बिग बॉस के वो 11 कंटेस्टेंट्स जिन्होंने शो के विनर्स से कमाए इतने ज्यादा पैसे

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 खत्म हो चुका है। सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विनर चुने गए हैं। बिग बॉस के विनर का ताज पहनने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और उनके परिवार की खुशी की ठिकाना ही नहीं रहा था। इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स हमेशा से ही अपने विवादों के चलते चर्चा में रहे हैं। हर कंटेस्टेंट शो को जीतने की कोशिश करता है। फैंस भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीतता हुए देखना चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी कोई और ही बाजी मार जाता है। ऐसे में इस बात को बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि जो विनर नहीं होते वो विजेता से ज्यादा रकम पा जाते हैं, तो आइए बताते हैं उन कंटेस्टेंट्स के बारे में जिन्होंने विनर से भी ज्यादा रकम पाई है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2020 12:36 PM
111
बिग बॉस के वो 11 कंटेस्टेंट्स जिन्होंने शो के विनर्स से कमाए इतने ज्यादा पैसे
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई के विनर के दावेदारों में से एक थीं। वो भले ही इस शो को ना जीत पाई हों, लेकिन रश्मि सिद्धार्थ से ज्यादा कमाई करने वाली कंटेस्टेंट थीं। माना जाता है कि जहां सिद्धार्थ को शो में रहने के लिए 2.10 करोड़ रुपए दिए जाते थे तो वहीं, रश्मि को 2.50 करोड़ रुपए मिले हैं।
211
बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रह चुके श्रसंत भले ही शो ना जीत पाए हों लेकिन माना जाता है कि उन्होंने विनर दीपिका कक्कड़ से ज्यादा रकम दी गई थी। खबरों के मुताबिक, श्रीसंत को एक हफ्ते के 50 लाख रुपये दिए गए थे जबकि दीपिका को 15 लाख रुपये मिले थे।
311
क्रिकेट स्टार और पॉलिटिशियन नवजोत सिंह सिद्धू को विनर उर्वशी ढोलकिया से ज्यादा पैसे दिए गए थे। कहा जाता है कि उर्वशी को हफ्ते के 2.5 लाख और सिद्धू को 6 लाख रुपये दिए गए थे। बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू बिग बॉस 6 का हिस्सा रह चुके हैं।
411
रिपोर्ट्स की मानें तो रिमी को घर में थोड़ा एक्शन लाने के लिए 2 करोड़ रुपये दिए गए थे। ये शो के विनर प्रिंस नरूला की कमाई से कहीं ज्यादा थी। प्रिंस को एक हफ्ते के 10 लाख रुपये मिले थे। रिमी सेन बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट्स रह चुकी हैं।
511
बिग बॉस 4 के कंटेस्टेंट रह चुके द ग्रेट खली को शो की विनर रह चुकी श्वेता तिवारी से ज्यादा राशि दी गई थी। खली को इंटरनेशनल एक्सपोजर के चलते हर हफ्ते 50 लाख रुपए दिए गए थे। जबकि माना जाता है कि श्वेता को हर हफ्ते की कमाई 2.5 लाख रुपये दी गई थी।
611
हिना को शुरुआत के 10 हफ्ते बिताने के लिए 1.25 करोड़ रुपए दिए गए थे जबकि शो की विनर शिल्पा शिंदे को हर हफ्ते के लिए मात्र 6 लाख रुपए दिए गए थे। इस हिसाब से हिना को पैसों के मामले में ज्यादा फायदा हुआ था। हिना खान और शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 में साथ में नजर आई थीं।
711
करिश्मा शो की फाइनलिस्ट थीं, लेकिन जीत नहीं पाईं। हालांकि, उन्होंने शो के विजेता गौतम गुलाटी से ज्यादा पैसे कमाए थे। करिश्मा को हर हफ्ते के 10 लाख रुपये मिलते थे जबकि गौतम को 8 लाख रुपये दिए गए थे। करिश्मा तन्ना बिग बॉस के सीजन 8 का हिस्सा रही थीं।
811
बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट रह चुकी तनीषा मुखर्जी को घर में रहने के लिए हर हफ्ते के 9.5 लाख रुपए दिए गए थे। जबकि विनर गौहर खान को हफ्ते के 6 लाख रुपये दिए गए थे।
911
शो की फाइनलिस्ट बानी जे को कुल मिलाकर 1.55 करोड़ रुपये दिए गये थे, जो कि शो के विनर मनवीर से कहीं ज्यादा थे। ये दोनों बिग बॉस के सीजन 10 का हिस्सा रह चुके हैं।
1011
बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुके राहुल देव को बिग बॉस के घर में रहने के लिए 2 करोड़ रुपए दिए गए थे, जबकि शो के विनर मनवीर गुर्जर को कॉमनर होने की वजह से बहुत कम राशि दी गई थी।
1111
बिग बॉस 4 का हिस्सा रह चुकी पामेला एंडरसन को घर में तीन दिन तक रहने के 2.5 करोड़ रुपए दिए गए थे। ये रकम शो की वनर श्वेता तिवारी की जीती हुई राशि से कहीं ज्यादा थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos