Published : Feb 02, 2020, 10:39 AM ISTUpdated : Feb 06, 2020, 10:33 AM IST
मुंबई. मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के इस सीजन यानी सीजन 13 का फिनाले 15 और 16 फरवरी को होगा। सीजन 13 की शुरुआत 29 सितंबर 2019 से हुई थी। जैसे-जैसे बिग बॉस 13 के फिनाले की तारीख नजदीक आ रही है इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि इस बार का विनर आखिर कौन होगा। इस बार के प्रतिभागियो में रश्मि देसाई का नाम भी शामिल है। रश्मि देसाई के फॉलोअर्स भी तगड़े हैं। इसके अलावा रश्मि के घरवाले भी उनकी जीत के लिए भगवान से मन्नत मांग रहे हैं। शो के होस्ट सलमान खान हैं।
हाल ही में रश्मि की टीम ने उनकी जीत की कामना करते हुए पूजा रखी। इस दौरान उनके घरवाले भी पूजा में शामिल हुए।
26
बता दें कि पूजा पिनेकल सेलिब्रिटी मैनेजमेंट ऑफिस में की गई जो रश्मि का क्लाइंट है। रश्मि के करीबी दोस्त और कंपनी के ओनर संतोश गुप्ता ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। पूजा में रश्मि के मुंहबोले भाई गौरव देसाई भी मौजूद थे। इसके अलावा पूजा में उनकी भाभी रूपल देसाई भी आई थीं।
36
बता दें कि रूपल देसाई शो के फैमिली वीक टास्क में अपने बच्चों स्वास्तिक और भाव्या के साथ बिग बॉस में पहुंची थीं। रूपल देसाई, रश्मि के असली भाई बुलंद देसाई की पत्नी हैं। सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें रश्मि की फोटो के सामने हवन किया जा रहा है।
46
शो अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। कंटेस्टेंट अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा वोट अपने नाम कर सकें।
56
रश्मि देसाई के गेम को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए उनकी बेस्ट फ्रेंड देवोलीना भट्टाचार्जी आई हैं। वे रश्मि की दावेदारी मजबूत करने के लिए उनकी मदद कर रही हैं।
66
बिग बॉस 13 का विनर बननेकी दौड़ में रश्मि के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, शहनाज और आसिम रियाज शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।