Published : Mar 14, 2020, 05:08 PM ISTUpdated : Mar 16, 2020, 10:25 AM IST
मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 13 में नजर आ चुकी एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों 'नागिन 4' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच उन्होंने एक इवेंट में रैंप किया। इस दौरान उन्होंने लहंगा पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने हैवी नेकलेस, माथे पर बिंदी और रेड लिपस्टिक लगाया हुआ था।
रश्मि देसाई ने बालों में गजरा भी लगाया था। इस लिवाज में वो बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। जहां, कुछ लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं, कुछ उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं।
28
एक यूजर ने एक्ट्रेस का मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'दीदी ने रैंप पर से कुछ चोरी तो नहीं कर लिया।' दूसरे ने लिखा, 'सस्ती मॉडलर।'
38
वहीं, एक ने लिखा, 'क्या अरहान वहां पर है हम अरहश्मि को साथ में देखा चाहते हैं।' दरअसल, बिग बॉस में रश्मि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। अरहान खान ने उन्हें टेलीविजन पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था।
48
हालांकि, रश्मि ने जब अरहान की शादी और बच्चे के बारे में जाना और तरह-तरह की बातें सुनी तो उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया।
58
इसके अलावा रश्मि देसाई बिग बॉस में चीज और चायपत्ति भी छुपा लिया करती थीं, जिसका कई बार खुलासा भी हो चुका है और अक्सर चीजें छुपाने की वजह से बाकी कंटेस्टेंट्स से रश्मि की बहस भी हुई है।
68
इसी वजह से रश्मि देसाई का मजाक उड़ाया जाता है। बहरहाल, अगर रश्मि के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही 'नागिन 4' में नजर आ सकती हैं।
78
बिग बॉस वो भले ही नहीं जीत पाईं, लेकिन रश्मि शो की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं। उन्होंने विनर सिद्धार्थ शुक्ला से भी ज्यादा की रकम मेकर्स से ली थी।
88
बिग बॉस में आने से पहले रश्मि देसाई 'उतरन' और 'दिल से दिल तक' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।