रश्मि ने चार महीने बाद किया अरहान संग ब्रेकअप, क्या सिद्धार्थ के साथ आएंगी रिलेशनशिप में ?

Published : Feb 04, 2020, 01:01 PM ISTUpdated : Feb 04, 2020, 01:06 PM IST

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन 18 हफ्ते पूरे कर चुका है और 19वें हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। ग्रैंड फिनाले से शो महज दो हफ्ते ही दूर है। शो में ड्रामा, कॉन्ट्रोवर्सी, लड़ाई-झगड़ों का जबल डोज देखने के लिए मिला। बिग बॉस के इस अंतिम पड़ाव में आते-आते अब रश्मि ने अरहान के साथ रिलेशनशिप को तोड़ने का ऐलान कर दिया है।            View this post on Instagram                   @biggboss_.khabrii @biggboss_.khabrii . Follow Us @biggboss_.khabrii For Latest Updates Of #biggboss13 . .Khabri Rakhe Apko Sabse Ageee😍 . 🔃 From Voot . . . #bigboss #sidharthshukla #bb13onvoot #biggbosstroll #bb13 #siddharthshukla #weekendkavaar #paraschhabra # #asimriaz #mahirasharma #shehnaazgill #shefalibagga #rashmidesai #devoleenabhattacharjee #sidharthshukla #daljeetkaur #artisingh #hinakhan # #sidnaaz #khesarilalyadav #vishaladityasingh #bigboss13 #aartisingh #salmankhan #shefalizariwala #hindustanibhau #himanshikhurana #khatrakhatrakhatra #biggboss #biggboss13unseen A post shared by Biggboss13👁️ (@biggboss_.khabrii) on Feb 3, 2020 at 7:01pm PST

PREV
17
रश्मि ने चार महीने बाद किया अरहान संग ब्रेकअप, क्या सिद्धार्थ के साथ आएंगी रिलेशनशिप में ?
शो में रश्मि अरहान के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। सलमान ने अरहान को लेकर कई खुलासे किए। सोशल मीडिया पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि कंटेस्टेंट्स से सवाल करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है।
27
इसमें सभी कंटेस्टेंट मीडिया के तमाम सवालों का जवाब देते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में रश्मि से अरहान को लेकर सवाल किया जाता है कि उनकी रिलेशनशिप का क्या स्टेटस है? इस पर रश्मि कहती हैं कि वो बहुत क्लीयर हैं और उन्हें लगता है कि वो दोनों भविष्य में साथ नहीं होंगे।
37
रश्मि से इसके आगे सवाल किया गया है कि इस समय एक्ट्रेस सिंगल और साथ में सिद्धार्थ भी सिंगल हैं तो इस पर क्या कहेंगी? रिपोर्टर के इस सवाल पर सिद्धार्थ कहते दिख रहे हैं कि फिलहाल वो दोनों ही घर में एक साथ रह रहे हैं। अगर रश्मि कुछ अलग कहेंगी तो कुछ अलग होगा।
47
ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रश्मि और सिद्धार्थ आने वाले समय में एक-दूसरे के साथ हो सकते हैं। सिद्धार्थ के बयान ने कहीं ना कहीं रिलेशनशिन की ओर इशारा किया है। वहीं, अरहान को लेकर रश्मि का कहना साफतौर से दिखा रहा है कि वो अब अरहान से चार महीने बाद ही ब्रेकअप कर रही हैं।
57
हाल ही में शो में हिमांशी खुराना की वापसी हुई थी। वो आसिम का कनेक्शन बनकर घर में वापस आई थीं, जिसके बाद उन्होंने बताया था कि अरहान रश्मि और सिद्धार्थ की दोस्ती को पसंद नहीं करते हैं। इस दौरान भी रश्मि अरहान पर भड़क गई थीं। उन्होंने हिमांशी से कहा था कि वो अब वो अरहान से कोई बात नहीं करना चाहती हैं।
67
अब रश्मि के इन सब बयानों पर देखना होगा कि अरहान का क्या रिएक्शन होता है? क्या वो रश्मि को मनाने की कोशिश करेंगे या फिर दोनों के रास्ते अलग हो जाएंगे।
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories