बिग बॉस में लगा फैशन का तड़का, टीवी की संस्कारी बहू से नागिन तक ने रैंप पर बिखेरा जलवा

Published : Dec 28, 2019, 12:59 PM ISTUpdated : Dec 28, 2019, 01:10 PM IST

मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' हर दिन कोई ना कोई हाईवोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिलता है। साथ ही शो में ऐसा भी पल भी आता है जब रोमांस और इमोशनल सीन देखने के लिए मिलता है। ऐसे में शुक्रवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में बिग बॉस में फैशन का तड़का देखने के लिए मिला। घर का माहौल किसी फैशन से कम नहीं लग रहा था।           View this post on Instagram                   BB Fashion Show mein aaj #BiggBoss13 ki haseenaayein dikhayengi apna jalwa! Watch this tonight at 10:30 PM. Anytime on @Voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan A post shared by Colors TV (@colorstv) on Dec 27, 2019 at 5:28am PST

PREV
15
बिग बॉस में लगा फैशन का तड़का, टीवी की संस्कारी बहू से नागिन तक ने रैंप पर बिखेरा जलवा
दरअसल, शुक्रवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया। इस टास्क में शहनाज गिल, मधुरिमा तुली, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और शेफाली बग्गा को रैंप पर वॉक करते हुए अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरने थे।
25
इस टास्क में शेफाली जरीवाला और आरती सिंह इन चारों लड़कियों की हेयर स्टाइलिस्ट बनी थीं। इसके साथ ही टास्क को पारस छाबड़ा होस्ट कर रहे थे और सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज जज बने थे।
35
टास्क के दौरान टीवी पर संस्कारी बहू का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई, 'नागिन 3' में नागिन का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस माहिरा शर्मा, शहनाज गिल, मधुरिमा तुली, शेफाली बग्गा ने रैंप वॉक भी किए और अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा।
45
इसके साथ ही टास्क के दौरान सिद्धार्थ और असीम रियाज ने इन कंटेस्टेंट्स से सावल भी किए। इस दौरान सिद्धार्थ और रश्मि के बीच बहस भी हो जाती है।
55
बिग बॉस फैशन टास्क का विनर शहनाज गिल को चुना जाता है। क्योंकि सिद्धार्थ और असीम रिआज उनकी परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस होते हैं।

Recommended Stories