'मुझे चलती गाड़ी से फेंक दिया था', टीवी की अंगूरी भाभी के इन आरोपों पर सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई. बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला शो के अंदर आसिम और रश्मि के साथ विवादों को लेकर छाए रहते थे। अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद हर तरफ उनके नाम की ही चर्चा हो रही है। शो का विनर घोषित होने से पहले ही बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और 'भाबी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ पर गंभीर आरोप लगाए थे और उनके साथ अफेयर का दावा भी किया था। इस मामले को लेकर अब सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन सामने आया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2020 2:04 PM / Updated: Feb 19 2020, 07:38 AM IST
17
'मुझे चलती गाड़ी से फेंक दिया था', टीवी की अंगूरी भाभी के इन आरोपों पर सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी
सिद्धार्थ शुक्ला ने हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इस मामले को लेकर बात की है। उन्होंने इस दौरान अफेयर को लेकर जवाब दिया है। सिद्धार्थ ने कहा कि वो शिल्पा को अच्छी तरह से जानते हैं। वो एक्ट्रेस को अच्छा इंसान मानते हैं। उन्हें नहीं लगता है कि वो इस तरह के दावे करेंगी।
27
सिद्धार्थ ने मामले को लेकर कहा कि वो अभी बिग बॉस हाउस से आए हैं, इसलिए उन्हें इसके बारे में ज्यादा नहीं पता है। वो पहले शिल्पा के उस बयान के बारे में जानना चाहेंगे फिर इस पर कुछ बोलेंगे।
37
गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ के साथ अफेयर का दावा किया था और उन्होंने अपनी इस रिलेशनशिप को बहुत ही बेकार बताया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि सिद्धार्थ बहुत पोजेसिव थे। कभी अगर वो फोन नहीं उठाती थीं तो वो उन्हें उल्टी सीधी बातें कहते थे।
47
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि जब वो सिद्धार्थ से कोई सवाल करती थीं तो वो उन्हें चार थप्पड़ लगा दिया करते थे। गालियां देते थे। शिल्पा ने बताया था कि एक बार तो सिद्धार्थ ने उन्हें चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया था। एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की थी।
57
पुलिस में शिकायत करने को लेकर एक्ट्रेस का कहना था कि उन्होंने इसलिए किया था क्योंकि सिद्धार्थ ने उनपर एसिड फेंकने की भी धमकी दी थी। जब शिल्पा उन्हें छोड़ने के लिए कहती थीं तो वो उन्हें एसिड फेंकने की धमकी दिया करते थे और कहते थे कि छोड़कर दिखाओ।
67
शिल्पा शिंदे कहती हैं कि सिद्धार्थ काफी वॉइलेंस थे। वो उनके साथ मार-पीट करते थे। शिल्पा का दावा है कि वे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ 2011 में रिलेशनशिप में रही थीं, जो कि काफी बुरा अनुभव रहा था।
77
सिद्धार्थ शुक्ला से इंटरव्यू में पूछा गया था कि बिग बॉस के घर की किस चीज को याद करेंगे। तो उन्होंने कहा था कि वो बिग बॉस की आवाज सलमान खान के साथ होने वाली बातचीत को मिस करेंगे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos