पंजाब की कैटरीना संग शादी की खबरों पर Siddharth Shukla ने तोड़ी चुप्पी, फैन के सवाल पर दिया जवाब

Published : Feb 26, 2021, 01:25 PM IST

मुंबई. बिग बॉस के सीजन 13 के एक्स कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और पंजाब की कैटरीना उर्फ शहनाज गिल इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सिद्धार्थ और शहनाज ने दिसंबर 2020 में कोर्ट मैरिज कर ली थी। कोर्ट मैरिज उन्होंने मुंबई से बाहर जाकर की थी। हालांकि, सिद्धार्थ और शहनाज दोनों में से ही किसी ने भी शादी की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था। लेकिन, अब एक फैन ने शादी को लेकर एक्टर से सवाल किया तो उन्होंने इस पर सफाई दी है। 

PREV
15
पंजाब की कैटरीना संग शादी की खबरों पर Siddharth Shukla ने तोड़ी चुप्पी, फैन के सवाल पर दिया जवाब

फैन ने सिद्धार्थ शुक्ला से सवाल किया था, 'सिद्धार्थ भाई, मेरी गर्लफ्रेंड कह रही है जब तक रिप्लाई या फॉलो बैक नहीं दोगे, शादी नहीं करेगी। क्या चाहते हो मैं कुंवारा रहूं ऐसे ही? कर दो ना रिप्लाई, प्लीज शादी होगी तो मैं आपके लिए एक स्पेशल रिप्लाई करूंगा।'

25

फैन के सवाल का जवाब देते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा, 'भाई कुंवारा टैग अच्छा है। मैं तो कुंवारा हूं फिर भी कुछ मीडिया वालों ने शादीशुदा करार कर दिया है। क्या पता उन्हें मुझसे ज्यादा पता हो, मेरे बारे में।'
 

35

सिद्धार्थ शुक्ला ने भले ही सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन अपने इस जवाब से उन्होंने साफ कर दिया है कि शहनाज संग उनकी शादी खबर महज अफवाह बस थी। दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। 
 

45

बहरहाल, अगर सच में दोनों ने शादी की होती तो ये फैन्स के लिए गुड न्यूज होती, क्योंकि फैन्स को 'सिडनाज' की जोड़ी काफी पसंद है। दोनों शो के बाद भी कई बार साथ नजर आ चुके हैं। म्यूजिक एलबम से लेकर विज्ञापन तक में, दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी।

55

अगर इनके प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो जहां शहनाज इन दिनों कनाडा में एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं तो वहीं सिद्धार्थ भी अपने प्रॉजेक्ट्स में बिजी हैं।

Recommended Stories