पति से ही भिड़ गई TV की छोटी बहू, फिर एक-दूसरे को खूब सुनाई खरी-खोटी, गुस्से में उठाया ये चौंकाने वाला कदम

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) इन दिनों दर्शकों को खासा मनोरंजन कर रहा है। शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स भी हर दिन कुछ न कुछ नया करने की जुगाड़ में नजर आते हैं। मेकर्स शो में कई चैलेंजर्स को लेकर भी आ चुके हैं। और खबरों की मानें तो आने वाले समय में भी और कुछ लोगों को घर में एंट्री मिल सकती है। आज यानी सोमवार का एपिसोड भी मजेदार होने वाला है। शो से जुड़े प्रोमो मेकर्स ने जारी किया है। इसमें अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) अपनी पत्नी रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। पति की फटकार से रुबीना का चेहरा देखने लायक था। इतना ही नहीं रुबीना भी पति से भिड़ती नजर आई। आपको बता दें कि इससे पहले सलमान भी रुबीना को तलाड़ लगा चुके हैं। 

Rakhee Jhawar | Published : Jan 4, 2021 1:04 PM IST / Updated: Jan 05 2021, 10:16 AM IST
17
पति से ही भिड़ गई TV की छोटी बहू, फिर एक-दूसरे को खूब सुनाई खरी-खोटी, गुस्से में उठाया ये चौंकाने वाला कदम

प्रोमो में अभिनव, रुबीना से बोलते हैं कि तुमने राखी का मजाक उड़ाया तो उसे वाकई में बहुत बुरा लगा होगा। तो रुबीना बोलती हैं सुन लिया न अब यहां पर दोबारा बोलने की जरूरत नहीं है।

27

अभिनव कहते हैं कि लगातार किसी को पिक करने से तुम्हें कुछ हासिल नहीं होगा। तुम क्या उनके लेवल तक जा सकती हो। रुबीना गुस्स में बोलती हैं- यार बोल तो रही हूं समझ आ रहा है। 

37

पत्नी की बात सुनकर अभिनव गुस्सा हो जाते हैं और बोलते है- अपना इगो साइड पर रखो थोड़ी देर, बोल रहा था न उस दिन सोने को लेकर ड्रामा मत करो। अब ये रोज तेरे पर चढ़ेंगे।

47

फिर रुबीना बोलती हैं- मैं ड्रामा नहीं कर रही थी। मुझे सोने को लेकर इश्यू है। तुम मुझे मत बताओ, चुप रहो। अभिनव बोलते हैं कि मैं तुमसे इररिटेट हो रहा हूं। तो रुबीना कहती हैं कि तुम्हारी भी बहुत सारी हरकतें होती हैं जिनसे मैं इररिटेट होती हूं। प्लीज मुझे ब्रेक दे दो।

57

पत्नी की बात सुनकर अभिनव बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाते है और बोलते है- लोगों से इतना कुछ सुनती हो, मेरे से भी 5 मिनट सुनने की क्षमता रखा करो। रुबीना, अभिनव के सामने हाथ जोड़ती हैं और कहती हैं मैं तुम्हारे सामने भीख मांगती हूं, चुप रहो।

67

फिर रुबानी गुस्से में उठकर चली जाती हैं। इसके बाद अभिनव, रुबीना के पास जाते हैं और कहते है ऐसा दोबारा मेरे साथ मत करना, बाहर आओ और बैठो।

77

बता दें कि शो में जैस्मिन, निक्की और रुबीना ने राखी का मजाक बनाया था, जिस पर सलमान ने तीनों को डांटा था। इसके अलावा शो में सोने को लेकर रुबीना-सोनाली और अर्शी के बीच झगड़ा हो चुका है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos