अली गोनी के कहने पर एजाज खान ने पवित्रा पुनिया को कर लिया kiss, रोकने के बाद भी नहीं रुके

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से सुर्खियों में रहता है। ऐसे ही 14वां सीजन भी काफी चर्चा में हैं। हर बार की तरह ही इस बार भी बिग बॉस सीजन 14 में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा, प्यार और रोमांस देखने के लिए मिल रहा है। शो में लगातार कई ट्विस्ट्स एंड टर्न आते रहते हैं। हाल ही में टेलीविजन एक्टर अली गोनी ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी है। इसके बाद से ही शो में काफी कुछ मजेदार देखने के लिए मिल रहा है। एजाज खान ने पवित्रा पुनिया को किया kiss...
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2020 1:39 PM IST
15
अली गोनी के कहने पर एजाज खान ने पवित्रा पुनिया को कर लिया kiss, रोकने के बाद भी नहीं रुके

बिग बॉस के घर में कब क्या देखने को मिल जाए ये किसी को भी नहीं पता है। कभी प्यार तो कभी तकरार बिगबॉस के घर में सब कुछ देखने को मिलता रहता है। अब हाल ही में शो में एक-दूसरे के दुश्मन बने कंटेस्टेंट एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच रोमांस देखने को मिलने वाला है। 

25

दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें एजाज पवित्रा को Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि हाल ही में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री करने वाले अली गोनी एक फिल्म डायरेक्टर बने हुए हैं और वह एजाज खान, पवित्र पुनिया और राहुल वैद्य के बीच एक लव ट्रायएंल शूट करते हैं। 
 

35

शो के इस प्रोमो को देख हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो सकता है। अली गोनी वह पवित्रा पुनिया और एजाज को कपल बनाते हैं और राहुल वैद्य को पवित्र का एक्स-ब्वॉयफ्रेंड। इसके बाद अली पवित्र और एजाज से किस करने के लिए कहते हैं। दोनों लिप किस का नाटक करते हैं और शार्दुल पंडित मुंह से आवाजें निकालते हैं। 
 

45

तभी राहुल वैद्य की एंट्री वहां होती है और उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती हैं। यहां पर डायरेक्टर बने अली गोनी 'कट' बोलते हैं, लेकिन एजाज और पवित्रा सीन में खोए रहते हैं। बाद में एजाज बोलते हैं, 'सॉरी मैं सीन में बह गया था।'

55

गौरतलब है कि बिग बॉस के सीजन 14 में शुरुआत से ही सारे रंग देखने को मिल रहा है। हाल ही में रिलीज हुए इस प्रोमो को देखकर पता चलता है कि इसका आने वाला एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है। हालांकि, ये एक्ट किसी टास्क से जुड़ा नहीं था। ये केवल घरवालों ने अपने मनोरंजन के लिए किया था। ये सब उन्होंने हंसी मजाक में किया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos