इस पर अर्शी ने साफ इंकार कर दिया था, जिसके बाद राखी काफी खफा हो गई थीं। बिग बॉस 14 के प्रीमियर पर भी राखी ने इस बात को निकाला था। राखी ने कहा था कि वो दोनों साथ पार्टी करते थे, सारे काम साथ करते थे। यहां तक की राखी अर्शी की लिप सर्जरी कराने भी ले गई थीं।