मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन के हाल ही के एपिसोड में कंटेस्टेंट एजाज खान ने उस कांड के बारे में बात की, जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया था। एजाज खान ने बताया कि 'यह उनकी लाइफ का सबसे बड़ा कांड था, जो कि उनकी लव लाइफ से जुड़ा हुआ है।' एजाज खान ने बताया कि जब उन्होंने एक्स-गर्लफ्रेंड से शादी करने से इनकार कर दिया था तो उसके बाद उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी।
एजाज खान ने बताया कि वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहा करते थे। उन्हें नहीं पता था कि एक इनकार का उन्हें इतना बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा।
26
एजाज ने कहा कि 'हम इंग्लिश फिल्म देखकर पले-बढ़े हैं, हमें नहीं पता कि टेक्निकल क्या होता है।' एजाज ने आगे बताया कि 'इसके लपेटे में उनका परिवार भी आ सकता था।'
36
एजाज खान ने बताया कि 'वह तब और टूटकर बिखर गए थे जब उनके पापा ने कहा कि वह सारा इल्जाम अपने सिर पर ले लेंगे। तब एजाज अपनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' का प्रीमियर छोड़कर धर्मशाला शिफ्ट हो गए थे।'
46
एजाज ने आगे कहा कि 'वह महिलाओं के प्रति नर्म दिल भी हैं, लेकिन गलत बर्ताव कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि उनकी दो पर्सनैलिटी बन गई है।'
56
'एक अच्छी पर्सनैलिटी है जोकि उनकी बहन की वजह से है तो वहीं उनकी एक बुरी पर्सनैलिटी उस लड़की की वजह से बनी है, जिसने उनकी जिंदगी में सब तबाह कर दिया।'
66
इसके बाद वह निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक के साथ हुई लड़ाई का हवाला देते हैं और बताते हैं कि वह उस वाकये के कारण ही हुआ।