सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में राखी सावंत कहती दिख रही हैं कि 'अभी तो एक झटका भी नहीं मारा, देखो मेरा ब्लाउट फट गया। देखो कैसा डोरी बनाया है। अभी सेफ्टी पिन पर काम चलाऊं मैं? मैं डांस कैसे करूं? सेफ्टी पिन पर? मैं आर्टिस्ट हूं ना? आपको समझना चाहिए ना। स्टेज पर जाते हैं तो ऐसे में हम लोगों को एक दम टाइट और सही चीजें देनी चाहिए ना।'