TV की छोटी बहू की इस बात पर भड़की सोनाली, लिया पंगा तो फंसी, फिर लोगों ने खूब सुनाई खरी-खोटी

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) में रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। मेकर्स भी शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। आपको बता दें कि घर के मेकर्स ने कई  वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए और इन्हीं में से एक है सोनाली फोगाट (sonali phogat) वे एपिसोड्स में कभी-कभी ही नजर आ रही हैं। ज्यादातर वे गायब ही रहती हैं। वे घर के किसी भी मुद्दे में ज्यादा इंट्रेस्ट लेती अब तक नजर नहीं आई हैं। शुरुआती दिनों में सोनाली काफी एक्टिव थीं, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है वे खामोश होती जा रही थीं, लेकिन लगता है अब वे घरवालों से पंगा लेने के मूड में आ गई है। और यही वजह है कि बीती रात वे रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) से भिड़ गई। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2021 8:53 AM IST / Updated: Jan 03 2021, 10:19 AM IST
17
TV की छोटी बहू की इस बात पर भड़की सोनाली, लिया पंगा तो फंसी, फिर लोगों ने खूब सुनाई खरी-खोटी

दरअसल, बिग बॉस के घर में सोनाली की अर्शी खान (arshi khan) से काफी अच्छी दोस्ती हो गई है और बीते रात लाइट ऑफ होने के बाद दोनों गप्पे मारती भी नजर आई। इस दौरान सोनाली ने अर्शी से घरवालों की खूब चुगलियां भी कीं।

27

सोनाली और अर्शी की आवाज से बाकी घरवालों को सोने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में रुबीना ने गुस्से में सोनाली को चुप रहने के लिए कहा। रुबीना के ऐसा कहते ही सोनाली उनपर जमकर भड़क गई।
 

37

सोनाली ने रुबीना को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि रुबीना किसी रियासत की महारानी नहीं हैं, जो उनकी हर बात का पालन किया जाए। सोनाली ने ये भी कह दिया कि वो चुप नहीं रहने वाली हैं। उन्होंने तो यह तक कह दिया कि वे तब भी चुप नहीं होंगी चाहे रुबीना की मां ही क्यों न आ जाएं।

47

सोनाली की ये हरकत रुबीना के फैन्स को पसंद नहीं आई। अब फैंस सोनाली को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि इविक्शन से बचने के लिए सोनाली ये सब कर रही हैं। वे सारी हरकतें स्क्रीन स्पेस के लिए कर रही हैं। 

57

रुबीना की मां का नाम लेने की वजह से सोशल मीडिया पर सोनाली को ट्रोल भी किया जा रहा है। कई लोगों ने तो ये भी कह रहे हैं कि अर्शी के साथ रह कर सोनाली भी अर्शी बनना चाहती हैं। वहीं कुछ ने कहा कि वे भी सलमान खान से डांट खाने के लिए तैयार हो रही हैं। 

67

खबरों की मानें तो 21 फरवरी  को बिग बॉस का फिनाले हो सकता है। शो में एंट्री लेने से पहले कंटेस्टेंट्स को भी यही तारीख बताई गई थी। हालांकि तब शो एक्सटेंशन होने का भी जिक्र किया गया था लेकिन अब ऐसा कोई प्लान नहीं है। आने वाले हफ्तों में मेकर्स शो को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कुछ और वाइल्ड कार्ड एंट्रीज करा सकते हैं।

77

इससे पहले 6 नए चैलेंजर्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में तड़का लगाने में कामयाब रही। राखी सावंत, अर्शी खान से लेकर विकास गुप्ता तक हर चैलेंजर इस बार के बिग बॉस के फाइनलिस्ट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।पिछले सीजन के मुकाबले यह टॉप रेटेड शो नहीं बन पाया, इसलिए मेकर्स इसे इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos