बता दें कि फिनाले में जैसे ही रितेश देशमुख ने कंटेस्टेंट्स को 14 लाख रुपयों से भरा बैग दिखाया और सभी को बताया कि वो ये 14 लाख रुपए जीत सकते हैं लेकिन शर्त ये होगी कि उन्हें शो से आउट होने पड़ेगा। इसके लिए सभी को बजर दबाने का मौका दिया गया, जैसे ही रितेश ने 1..2..3 कहा, वैसे ही राखी ने बिना किसी को मौका दिए बजर दबा दिया, ये देखते ही सलमान ठहाके लगाते हुए चीख पड़े। उन्हें राखी के इतनी जल्दी बजर दबाने के अंदाज बहुत पसंद आया।