कितनी थी रुबीना दिलैक की पहली कमाई? जानकर रह जाएंगे शॉक्ड, जानें इनकी भी पहली कमाई

Published : Feb 21, 2021, 01:33 PM IST

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 के फिनाले होने में अब कुछ ही घंटों को वक्त बचा है। ऐसे में घर के अंदर बिग बॉस 14 के टॉप 5 फाइनलिस्ट खुलकर जश्न मना रहे हैं। ऐसे में पहली बार राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक और अली गोनी नो खुलकर दिल की बात की है। बीते दिन राहुल वैद्य ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उनकी पहली कितने रुपए कमाई थी। राहुल की इस बातचीत में रुबीना और अली गोनी ने भी अपने-अपने राज खोले और बताया कि पहली बार उन्हें कितने रुपए बतौर मेहनताना मिले थे।

PREV
15
कितनी थी रुबीना दिलैक की पहली कमाई? जानकर रह जाएंगे शॉक्ड, जानें इनकी भी पहली कमाई

इस बातचीत में अली गोनी ने बताया कि उन्हें पहली बार मॉडलिंग करने के लिए कुल 2800 रुपए मिले थे, जबकि रुबीना दिलैक ने खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी पहली कमाई 50 हजार रुपए थी। रुबीना दिलाइक के पहले चेक की रकम जानकर राहुल वैद्य बुरी तरह से चौंक जाते हैं। इस पर अली गोनी भी हैरानी जताते हैं। 
 

25

तब रुबीना दिलैक खुलासा करते हैं कि उन्हें ये रकम ब्यूटी पैजेंट जीतने की वजह से मिली थी। उस वक्त वो महज 11वीं क्लास में थी। एक्ट्रेस ने बताया कि वो मॉडलिंग कर रही थीं और ब्यूटी पैजेंट जीती थीं।
 

35

इन तीनों सदस्यों में से सबसे कम कमाई राहुल वैद्य की रही। राहुल वैद्य ने बताया कि जब वो करीब 10 साल के थे तब उन्होंने पहली बार स्टेज पर गाया था, जिसके लिए उन्हें 800 रुपए मिले थे। 
 

45

बिग बॉस 14 का फिनाले बस होने ही वाला है। अब तक सामने आए वोटिंग ट्रेंड्स में इन्हीं तीनों में साफ तौर पर ट्रॉफी जीतने की रेस लगी है। इन तीनों में से ही किसी एक को ट्रॉफी का दावेदार माना जा रहा है। 
 

55

जहां, इस रेस में सबसे आगे रुबीना दिलैक हैं। तो राहुल वैद्य दूसरे पायदान पर खड़े दिख रहे हैं। जबकि, तीसरे नंबर पर अली गोनी दिखाई दे रहे हैं।

Recommended Stories