इस बातचीत में अली गोनी ने बताया कि उन्हें पहली बार मॉडलिंग करने के लिए कुल 2800 रुपए मिले थे, जबकि रुबीना दिलैक ने खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी पहली कमाई 50 हजार रुपए थी। रुबीना दिलाइक के पहले चेक की रकम जानकर राहुल वैद्य बुरी तरह से चौंक जाते हैं। इस पर अली गोनी भी हैरानी जताते हैं।