खुशखबरी: इस दिन से शुरू हो सकता है बिग बॉस का नया सीजन, शो से जुड़ा वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के बीच भी लोगों में बिग बॉस के नए सीजन को लेकर काफी क्रेज है। हर किसी को बस इंतजार है तो इस रियलिटी शो के शुरू होने का। वैसे, शो का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार यह रियलिटी शो 27 सितंबर से शुरू हो सकता है। कोरोना वायरस के चलते इस बार शो में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2020 10:11 AM IST / Updated: Aug 08 2020, 04:49 PM IST

111
खुशखबरी: इस दिन से शुरू हो सकता है बिग बॉस का नया सीजन, शो से जुड़ा वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

सूत्रों के मुताबिक 'बिग बॉस 14' का ग्रैंड प्रीमियर 27 सितंबर को कलर्स टीवी पर होगा। शो की शूट‍िंग इसके ऑन-एयर होने से दो दिन पहले यानी 25 और 26 सितंबर को होगी। 26 सितंबर को ही कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।  

211

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो की थीम जंगल होने वाली है। कोरोना वायरस की वजह से बिग बॉस के घर में और भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बार घर में खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट, होटल, जिम और मार्केट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शो में कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

311

शो में एंट्री लेने से पहले हर एक सदस्य को अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा। जिसके बाद इन सदस्यों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में भी रहना होगा। खबरों की मानें तो निया शर्मा, विवयन डिसैना, सुगंधा मिश्रा, जय सोनी, अविनाश मुखर्जी और शीरीन मिर्जा जैसे सेलेब्स इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं।

411

बता दें कि इस बार ऐसा हो सकता है कि सलमान कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करने के लिए घर के अंदर ना जाएं। सुनने में आ रहा है कि कोरोना के कारण नए सीजन में सलमान किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है। वे अपने फॉर्महाउस से ही इस शो को होस्ट करेंगे।

511

शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सलमान इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड्स को स्टेज पर आकर शूट नहीं करेंगे। कोरोना आउटब्रेक के चलते ऐसा करना मुश्किल होगा। इस वजह से वे चाहते हैं कि वो अपने फॉर्महाउस से ही सारी शूटिंग करें। सलमान के पार्ट को उनके फॉर्महाउस पर ही शूट किया जाएगा।

611

हर बार की तरह इस बार भी सलमान ने अपनी फीस बढ़ा दी है। जहां पिछले सीजन में उन्होंने हर एपिसोड के लिए 12 से 13 करोड़ की फीस ली थी वहीं इस बार एक एपिसोड के लिए वे 16 करोड़ वसूलने वाले हैं।

711

हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक पिछले सीजन की तरह इस साल वोटों के आधार पर नहीं बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स को हाइजीन और बॉडी के टेम्प्रेचर के आधार पर घर से बाहर किया जाएगा। दुनिया में जारी कोरोना महामारी को देखते हुए मेकर्स ने निर्णय लिया है कि अगर कोई व्यक्ति शो के दौरान बीमार भी हो जाता है तो उसे तुरंत एलिमिनेट किया जाएगा।

811

बिग बॉस 14 का सेट फिल्म सिटी मुंबई में होगा, जहां हर जरूरी एहत‍ियात बरती जाएगी। सेट को डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है। खबरों की मानें तो इस बार बिग बॉस 14 का क्लैश आईपीएल 2020 के मैचों से हो सकता है। इसके अलावा सितंबर में ही स्टार प्लस के शो नच बल‍िए के आने की भी खबर है।

911

इस बार शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिनमें से 13 सेलिब्रिटी और बाकी 3 कंटेस्टेंट कॉमनर हैं। अब तक 30 लोगों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। कॉमनर्स का चुनाव एंडेमॉल शाइन इंड‍िया के जर‍िए डिजिटल ऑड‍िशन करके हुआ है। 

1011

बता दें कि इस बार बिग बॉस 14 के घर के कंटेस्टेंट्स में सबसे ज्यादा चर्चा टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन की है। कहा जा रहा है कि वो इस सीजन में एंट्री लेने वाली पहली सेलिब्रिटी हैं। जैस्मीन के अलावा नेहा शर्मा, विवियन डीसेना, हर्ष बेनीवाल, निया शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

1111

इनके अलावा अली गोनी, निख‍िल चिनप्पा, असीम मर्चेंट, अव‍िनाश मुखर्जी, श‍िरीन मिर्जा, सुगंधा मिश्रा, जय सोनी, करण कुंद्रा, अलीशा पंवार, शगुन पांडे, आरुष‍ि दत्ता, मिशाल रहेजा को भी अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी ये लिस्ट फाइनल नहीं हुई है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos