इस रिपोर्ट में सारा की एक फोटो भी शेयर की गई है, जिसमें उनकी आंखों में लगी चोट साफ दिखाई दे रही है। शो पर दिखा था कि हिना और गौहर खान आपस में बात कर रही थीं कि किस तरह सारा चोटिल हुईं, लेकिन उन्होंने इस बारे में शिकायत नहीं की और गेम को काफी अच्छे से खेला।