बिग बॉस ने घर से निकाला सारा सामान, पेट भरने के लिए राहुल वैद्य ने खाया टिश्यू पेपर

मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के घर से बीती रात ही मेकर्स ने खाने का सारा सामान निकाल लिया। दरअसल, पिछले हफ्ते घरवालों ने अपनी मनमानी से हर एक टास्क को रद्द करवा दिया। घरवालों की इस मनमानी को देखते हुए बिग बॉस ने उन्हें सबक सिखाने का फैसला किया। ऐसे में घरवालों को सबक सिखाने के लिए बिग बॉस की टीम ने हर सामान को घर से बाहर निकाल लिया। इसके बदले सिर्फ जरूरत भर सामान कंटेस्टेंट के पास छोड़ दिया गया है। ये सब देख सभी की हालत खराब हो गई। राहुल वैद्य ने खाया टिश्यू पेपर...
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 5:36 AM IST
15
बिग बॉस ने घर से निकाला सारा सामान, पेट भरने के लिए राहुल वैद्य ने खाया टिश्यू पेपर

वहीं, कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने घर में रखा हुआ टिश्यू पेपर खाने का प्लान बनाया। राहुल अभिनव शुक्ला से पूछते हैं कि 'क्या वो टिश्यू पेपर खा सकते हैं? अभिनव शुक्ला तुरंत कहते हैं कि मॉडल तो न्यूज पेपर खाते हैं। 

25

इतना सुनने के बाद राहुल वैद्य ने एक टिश्यू पेपर खा लिया। हंसते-हंसते राहुल वैद्य, अभिनव से ये भी कहते हैं कि 'वो कहीं मर तो नहीं  जाएंगे।' राहुल वैद्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। 

35

राहुल वैद्य के अलावा इस हफ्ते रुबीना दिलाइक, अर्शी खान और सोनाली फोगाट भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं। 

45

पिछले हफ्ते लोहड़ी की वजह से सलमान खान ने इनमें से किसी को भी घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट नहीं किया है। इस हफ्ते इन चारों में से किसी ना किसी एक के बाहर जाने के चांस सबसे ज्यादा है।

55

घर में हर दिन के हिसाब से खाना पकाने के लिए घरवालों को कोई ना कोई टास्क पूरा करना होगा। बिग बॉस ने ऐसा इसलिए किया है ताकि घरवालों को खाने की अहमियत पचा चल सके। बीते कुछ दिनों से घरवाले लग्जरी बजट टास्क को सीरियसली नहीं ले रहे थे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos