देवोलीना ने बताया कि जब वो 12 साल की थीं तो उनके पिता की मौत हो गई थी। वे तीन भाई बहन थे, जिनमें से छोटा भाई अब दुनिया में नहीं है। उनके पिता की मौत के बाद उनकी मां को समाज में टारगेट किया जाने लगा था। फिर भी वे ऑफिस जातीं, सबके लिए खाना बनातीं और हम सबका ध्यान रखती थीं।