सरेआम राखी सावंत ने फाड़े अभिनव शुक्ला के अंडरवियर, सलमान खान के शो में ऐसी हरकत देख भड़के लोग

Published : Jan 28, 2021, 05:31 PM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 में अब तो कंटेट्सेंट्स अपनी हदें पार करते नजर आ रहे हैं। शो में इन दिनों राखी सावंत (rakhi sawant) छाई हुई है। वे घर में रहकर ऐसी-ऐसी हरकतें कर रही है कि अब तो शो देखने वाले दर्शक भी उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे हैं। राखी इन दिनों रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) के पति अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) के पीछे पड़ी हुई। हाल ही के एपिसोड में राखी ने अभिनव के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए अपनी पूरी बॉडी पर लिपिस्टिक से अभिनव का नाम लिख लिया था। अब उन्होंने एक और चौंकाने वाली हरकत कर डाली है। दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में तो राखी ने अभिनव का अंडरवियर ही फाड़ दिए। राखी ने कैमरे के सामने अभिनव का अंडरवियर उठाया और उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। उनकी इस हरकत पर घरवालों के साथ-साथ दर्शक और शो के फैंस भी खासा नाराज दिखे। 

PREV
17
सरेआम राखी सावंत ने फाड़े अभिनव शुक्ला के अंडरवियर, सलमान खान के शो में ऐसी हरकत देख भड़के लोग

राखी की इस हरकत पर फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली है। दर्शकों ने राखी की इस हरकत को बेहूदा बताया। लोगों ने कहा कि एंटरटेनमेंट के नाम पर कोई इतनी चीप हरकत कैसे कर सकता है? इतना ही नहीं लोगों ने सलमान से वीकेंड का वार में राखी को सबक सिखाने के लिए भी कहा।

27

वहीं, शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है। इसमें राखी अब तक अभिनव को खुले तौर पर चैलेंज करती हुई दिख रही हैं। वो अभिनव से कहती है कि अब करूंगी तुम्हारा जीना हराम।

37

प्रोमो में रुबीना दिलाइक अभिनव से कह रही हैं कि वो कैसे भी करके राखी का गेम खराब करना चाहती हैं। रुबीना और अभिनव के गेम प्लान को देखकर राखी भड़कती हुई नजर आ रही हैं। 

47

राखी पहले रुबीना और अभिनव की बातों को सुनकर परेशान हो जाती हैं लेकिन अगले ही पल लोगों को एंटरटेन करती नजर आती है। राखी जानबूझकर अभिनव को मसाज देती हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि ये सब एक टास्क के बीच ही होगा।

57

हाल ही में आए एक एपिसोड में राखी स्विमिंग पूल के पास बाल्टी लेकर नहाती हुई नजर आई थी। इतना ही नहीं राहुल वैद्य, राखी को नहाने में मदद कर रहे थे। आपको बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए राहुल नॉमिनेट हुए हैं। उनके साथ-साथ निक्की तम्बोली, विकास गुप्ता और देवोलीना भट्टाचार्जी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

67

आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस को एक्सटेंड किया गया है और इसका ग्रैंड फिनाले फरवरी में होगा। बिग बॉस के एक्सटेंशन का सीधा फायदा सलमान खान को हुआ है। हालांकि, सलमान की नई फीस पर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

77

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 14 की शुरुआत के समय ऐसी खबरें थीं कि सलमान हर वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड के लिए 20 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। हालांकि अब एक्सटेंशन के बाद उनकी एक हफ्ते की फीस बढ़कर 24 करोड़ रुपए हो गई है।

Recommended Stories