टीवी की नागिन की वजह से छोटी बहू का पति के साथ रिश्ते में आई दरार, अभिनव से हुई कहासुनी

Published : Nov 26, 2020, 02:13 PM IST

मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के 54वें एपिसोड में घर के सभी सदस्य कैप्टेंसी टास्क खेलते नजर आए। 'बिग बॉस 14' का नया कैप्टन बनने के लिए घर के सभी सदस्य जी जान से कोशिश करते दिखे। कैप्टेंसी टास्क के लिए घर को एक परिवार में तब्दील कर दिया गया था, जिसमें दो बहनों के बीच बंटवारा होना है। घर की मुखिया कविता कौशिक दोनों बहनों रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन के परिवार के बीच बंटवारा करती नजर आईं। इस दौरान टीवी की छोटी बहू यानी कि रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन आपस में जमकर बहसबाजी करती दिखीं, जिसका असर टास्क के बाद भी साफ देखने को मिला। पति के साथ रिश्तों में आई दरार....

PREV
17
टीवी की नागिन की वजह से छोटी बहू का पति के साथ रिश्ते में आई दरार, अभिनव से हुई कहासुनी

दरअसल, बीती रात को जैस्मिन भसीन ने अभिनव शुक्ला को खाने का सामान देने से मना कर दिया था। ऐसे में आज भी अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन के बीच की ये कड़वाहट साफ नजर आने वाली है। अपकमिंग एपिसोड में गुरुवार को जैस्मिन की वजह से रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला के बीच लड़ाई होने वाली है। 

27

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इसमें दोनों हसबैंड-वाइफ एक-दूसरे पर बरसते नजर आ रहे हैं। टास्क में बहस होने के बाद भी रुबीना दिलैक ने जैस्मिन भसीन से बात करनी बंद नहीं की है तो अभिनव उनकी इस बात से नाराज हो जाएंगे। 

37

अभिनव शुक्ला प्रोमो में रुबीना दिलैक से कहते नजर आ रहे हैं कि 'तुमने जैस्मिन भसीन से बात क्यों की।' रुबीना दिलाइक आगे कह रही हैं कि 'वो राहुल वैद्य से बात कर रही थीं।' ये बात सुनकर अभिनव शुक्ला कहते हैं कि 'इस बात पर उन्हें सफाई देने की जरूरत नहीं है। उनके पास दिमाग नहीं है।' 

47

अभिनव गुस्से में पत्नी रुबीना से कहते दिख रहे हैं कि 'अब रुबीना उनसे ये सब बकवास ना कहें। मैं तुमसे बात कर सकता हूं या फिर नहीं।' आगे रुबीना दिलाइक कहती हैं कि 'क्या तुम मेरी बात सुन रहे हो।' 

57

आगे रुबीना को अभिनव शुक्ला जवाब देते हैं कि 'मैं अब किसी की बात नहीं सुनने वाला। अब मैं तुमसे बात करना बंद कर रहा हूं।' ऐसे में रुबीना कहती हैं कि 'तुमको जो करना है करो।'

67

बता दें, शो में एंट्री करने से पहले रुबीना और अभिनव ने इस बात को स्वीकारा था कि उनके बीच में कुछ ठीक नहीं चल रहा था। उनके रिश्ते में दरार भी आ गई थी। लेकिन बाद में सबकुछ सही हो गया था। अब शो में टीवी की नागिन यानी जस्मिन भसीन की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आती नजर आ रही है। 

77

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories