क्या पंजाब की कैटरीना को भूल गए सिद्धार्थ? Tv की छोटी बहू संग उनके पति के सामने ही किया रोमांस

Published : Oct 09, 2020, 09:13 AM ISTUpdated : Oct 14, 2020, 12:30 PM IST

मुंबई. सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन इन दिनों टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है। गुरुवार को इसका लेटेस्ट एपिसोड टेलिकास्ट किया गया। इस एपिसोड में टीवी की छोटी बहू समेत सभी एक्ट्रसेस का बोल्ड अंदाज ने सुर्खियां बटोरी। इन सभी ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रोमांटिक सीन किया। 

PREV
17
क्या पंजाब की कैटरीना को भूल गए सिद्धार्थ? Tv की छोटी बहू संग उनके पति के सामने ही किया रोमांस

इस दौरान टीवी की छोटी बहू यानी की रुबीना दिलैक पति के सामने ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रोमांटिक होते नजर आईं। इसके साथ ही पत्नी को रोमांटिक अंदाज में देख खुद पति अभिनव शुक्ला ने भी अपना माथा पकड़ लिया। इस पूरे सीन को वो भी काफी इन्जॉय कर रहे थे। 

27

वहीं, साउथ एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी। उन्हें तो इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के सबसे ज्यादा करीब देखा गया। इतना ही नहीं गाना बंद होने के बाद वो उन्हें किस (Kiss) तक कर लेती हैं। 

37

इसके साथ ही टीवी पर नागिन का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस पवित्रा पूनिया ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। 

47

इसके अलावा अगर बात की जाए जैस्मिन भसीन की तो उन्होंने भी अपना रोमांटिक और बोल्ड अंदाज दिखाया। इस पूरे सीन के दौरान घर वालों की आंखे खुली की खुली रह गई। 

57

बता दें, बिग बॉस की तरफ से लड़कियों को सिद्धार्थ शुक्ला को इंप्रेस करने का टास्क दिया गया था, जिसमें इन एक्ट्रसेस ने उन्हें इंप्रेस करने के लिए रोमांटिक और बोल्ड अंदाज दिखाया। 

67

हालांकि, इस टास्क के बाद जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक खूब रोती हैं। क्योंकि उनको लगता है कि बिग बॉस उन्हें टीवी पर भद्दा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। 

77

गौरतलब है कि इस टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला निक्की तंबोली को विनर घोषित करते हैं और वो इम्यूनिटी मिलने की वजह से इस हफ्ते घर से बेघर होने से बच जाती हैं। 

Recommended Stories