आपको बता दें कि शो में हाल ही में चैलेंजर्स की एंट्री हुई है। इन चैलेंजर्स में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता, कश्मीरा शाह, मनु पंजाबी, राहुल महाजन और राखी सावंत शामिल हैं। शो में चैलेंजर्स की एंट्री ने हर किसी को सरप्राइज कर दिया था। उसी तरह घर से एक चैलेंजर की सरप्राइजिंग एग्जिट भी होने वाली है।