बिग बॉस में सलमान खान के लिए खासतौर पर बनाया गया ये आलीशान बंगला, अंदर से दिखता है इतना शानदार

Published : Oct 24, 2020, 11:44 AM ISTUpdated : Oct 28, 2020, 10:21 AM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) का इस बार का सीजन लोगों का मनोरंजन कर रहा है हालांकि, टीआरपी रेटिंग में शो को टॉप 5 में जगह अभी भी नहीं मिल पाई है। बता दें कि पिछले 11 साल से सलमान इस शो को होस्ट कर रहे हैं। मेकर्स हर साल बिग बॉस के घर को बेहतरीन तरीके और अलग थीम पर तैयार करते हैं। वहीं, सलमान के रहने के लिए भी शानदार घर तैयार किया जाता है। इस बार भी उनके लिए बेहतरीन घर तैयार किया गया है, जिसकी कुछ नई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, सलमान के लिए भी बिग बॉस का एक खास घर बनाया जाता है, जहां से वे बिग बॉस पर नजर रखते हैं और शूटिंग के वक्त यहीं रूकते हैं।  

PREV
17
बिग बॉस में सलमान खान के लिए खासतौर पर बनाया गया ये आलीशान बंगला, अंदर से दिखता है इतना शानदार

बिग बॉस के मेकर्स कंटेस्टेंट्स के लिए नया घर बनाते हैं, जो काफी आलीशान होता है और अपनी लग्जरी की वजह से चर्चित रहता है। इसी दौरान मेकर्स कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ शो के होस्ट सलमान के लिए भी एक लकड़ी का लग्जरी घर भी बनाते हैं। 

27

बता दें कि यहीं वो जगह है, जहां सलमान शूट के लिए आते हैं और यहां ही उनके लिए घर पर खाना बनता है और यहां ही शूटिंग के बारे में चर्चा होती है। साथ ही शूटिंग से जुड़े लोगों से मिलते हैं।

37

इस बार 14वें सीजन की शूटिंग गोरेगांव फिल्म सिटी में की जा रही है और सलमान का घर बिग बॉस के स्टेज के बगल में है, जहां से वह वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग करते हैं। 

47

आपको बता दें कि इस घर को ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है और इसे मैक्सिकन फील दिया गया। 

57

इस घर में एक लिविंग रूम और एक बेडरूम है। इसके साथ ही सलमान के लिए पर्सनल जिम की भी व्यवस्था की गई है। सलमान कैमरे पर आने से पहले जिम जाते हैं। 
 

67

घर के लिविंग रूम में सलमान खान और उनका नाम बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है। इसके अलावा एक बड़ा टीवी स्क्रीन और सोफा भी लगा हुआ है। घर के अंदर सलमान की सभी जरूरतों को ध्यान में रखा गया है।  

77

सलमान ने शो से पहले कहा था- मुझे शूटिंग करते हुए डर लगता है, क्योंकि मेरे घर पर छोटी बच्ची है। मेरी बहन अर्पिता की बेटी अयात। इसके अलावा मेरे बूढ़े पेरेंट्स और हेलन आंटी भी हैं।

Recommended Stories