15 साल पहले पिता को खो चुके सिद्धार्थ ने किया याद, सुनाया स्कूल बस के पीछे दौड़ लगाने वाला किस्सा

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में पहले वाले सीजन की तरह ही आपसी मतभेद होने शुरू हो चुके हैं। कंटेस्टेंट्स आपस में लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को टेलीकास्ट किए गए एपिसोड में जहां एक ओर फ्रेशर्स पहले किचन एरिया में सब्जी काटने को लेकर उलझ गए। वहीं, बाद में निजी सामान के टास्क में भी खूब तू-तू-मैं-मैं हुई। लेकिन इन लड़ाई-झगड़ों के बीच एक पल ऐसा भी आया जब सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला अपने दिवंगत पिता को यादकर भावुक नजर आए। सिद्धार्थ ने पिता के साथ की यादें हिना खान और गौहर खान के साथ शेयर की। सिद्धार्थ ने साथी सीनियर्स को बताई पापा के साथ बचपन की यादें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2020 9:27 AM IST / Updated: Oct 17 2020, 12:02 PM IST

18
15 साल पहले पिता को खो चुके सिद्धार्थ ने किया याद, सुनाया स्कूल बस के पीछे दौड़ लगाने वाला किस्सा

सिद्धार्थ के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। जब पिता का निधन हुआ, तब सिद्धार्थ करियर में किसी मुकाम पर नहीं पहुंचे थे। गुरुवार के एपिसोड में सिद्धार्थ, हिना और गौहर आपस में बात कर रहे होते हैं। इसी दौरान सिद्धार्थ अपने बचपन की यादें शेयर करते हैं। 

28

इस दौरान एक्ट्रेस से बात करते हुए सिद्धार्थ ने बताया कि कैसे एक बार उनके पिता ने उनका भारी-भरकम स्‍कूल बैग अपने कंधे पर लादकर स्‍कूल बस के लिए दौड़ लगाई थी।

38

सिद्धार्थ के पिता अशोक शुक्‍ला सिविल इंजीनियर थे और वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लिए काम करते थे। सिद्धार्थ बताते हैं कि 'एक बार स्‍कूल की बस आ गई थी और उन्‍हें उसे पकड़ने में देर हो गई थी। स्‍कूल का बैग भी बहुत भारी था।' 

48

'ऐसे में बस पकड़ने के लिए सिद्धार्थ और उनके पिता ने दौड़ लगा दी।' स‍िद्धार्थ कहते हैं कि वो यंग थे और उन्हें ये देखकर हैरानी हुई कि उनके पापा ने उनका भारी-भरकम बैग अपने कंधे पर लादा और वह उन्हें बस में चढ़ाने के लिए उनसे भी तेज दौड़ रहे थे।'
 

58

सिद्धार्थ ने बताया कि 'उनके पिता हीरो की तरह दौड़ रहे थे, उनसे भी तेज और उनके बाल हवा में बाउंस कर रहे थे। उन्होंने जब से सारा नजारा देखा तो मन ही मन कहा कि यार अपना पापा तो हीरो है।' सिद्धार्थ ने आगे बताया कि 'उनके पिता की फेफड़ों में बीमारी के कारण मौत हो गई थी। डॉक्‍टर्स ने साफ कह दिया था कि वह 2 साल से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाएंगे।'

68

सिद्धार्थ शुक्ला ने आगे कहा कि 'उनके पिता फाइटर थे और वह उस डायगनॉसिस के बाद भी 7 साल जिंदा रहे और जब तक एक्टर ने अपना करियर शुरू नहीं किया, पापा उनके साथ रहे। वो सिद्धार्थ की ताकत थे। उनकी बहन की तो तब तक शादी हो गई थी, लेकिन वो उस वक्‍त एक छोटे-मोटे मॉडल थे।'

78

सिद्धार्थ ने इमोशनल होते हुए कहा कि उन्‍हें आज भी इस बात का अफसोस है कि 'जब तक पापा जिंदा थे तो वो एक बेटे के तौर पर बहुत ज्‍यादा नहीं कर पाए थे, लेकिन आज जब वह सबकुछ कर सकते हैं तो पापा साथ नहीं हैं।' सिद्धार्थ ने कहा कि 'वह लोग बहुत खुशकिस्‍मत होते हैं, जिनके दोनों पैरेंट्स उनके साथ होते हैं।'

88

बता दें, 15 साल पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने पिता तो खो दिया था। उनके पिता निधन फेफड़ों की बिमारी के चलेत हुआ था। उनकी मां ने ही उनकी सिंगल मदर के रूप में परवरिश की थी। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos