बिग बॉस 14 : कुमार सानू के लड़के से पॉलिटिशियन की बेटी तक, ये 11 लोग इस बार लेंगे बिग बॉस के घर में एंट्री

Published : Sep 17, 2020, 10:00 PM ISTUpdated : Sep 18, 2020, 01:56 PM IST

मुंबई। टीवी के सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 2020 (Bigg Boss 2020) का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर को होने जा रहा है। इसमें सबसे पहले सलमान खान (Salman Khan) शो में आने वाले सभी कंटेंस्टेंट्स से लोगों को रूबरू करवाएंगे। शो शुरू होने से पहले इसमें पार्टिसिपेट करने वाले 11 कंटेस्टेंट्स का  नाम सामने आ चुका है। इन 11 कंटेस्टेंट के अलावा 3 कॉमनर्स भी शो का हिस्सा होंगे। हालांकि अभी मेकर्स की ओर से इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले लोगों में बॉलीवुड एक्टर, टीवी एक्टर्स, सिंगर्स और मॉडल हैं।

PREV
111
बिग बॉस 14 : कुमार सानू के लड़के से पॉलिटिशियन की बेटी तक, ये 11 लोग इस बार लेंगे बिग बॉस के घर में एंट्री

'टशन-ए-इश्क', 'दिल से दिल तक' और 'दिल तो हैप्पी है जी जैसे धारावाहिकों का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने शो में आने के लिए मेकर्स को हामी भर दी है।

211

गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने वाले हैं। मेकर्स ने जान सानू को साइन भी कर लिया। कुमार सानू की ही तरह उनके बेटे जान खुद भी एक सिंगर हैं।

311

कंगना रनोट के साथ फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में काम कर चुके एजाज खान जल्द ही बिग बॉस के घर में लॉक होने वाले हैं। वे भी शो साइन कर चुके हैं। 

411

पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया को भी इस सीजन के लिए मेकर्स की तरफ से ऑफर दिया गया है। एक्ट्रेस का शो में आना तय माना जा रहा है। 

511

'इश्क में मरजावां' की एक्ट्रेस अलीशा पवार ने भी 'बिग बॉस' का ऑफर स्वीकार कर लिया है। एक्ट्रेस आखिरी बार स्टार भारत के शो मेरी गुडिया में नजर आई थी।

611

टीवी शो 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में लीड रोल निभाने वाले निशांत सिंह मलकानी ने शो के लिए हां कह दी है। बिग बॉस में आने के लिए एक्टर ने अपने पिछले शो को कुछ दिनों पहले ही छोड़ा है।

711

'तुझसे है राब्ता' सीरियल में काम कर चुके शगुन पांडे ने बिग बॉस के घर में जाने के लिए हां कह दी है। शगुन इस सीरियल में अथर्व बापट के किरदार में थे। हालांकि अब वो शो छोड़ चुके हैं। 

811

मेकर्स नेहा शर्मा को शो में लाने की जुगत में लगे हैं। हालांकि नेहा ने अभी तक इस प्रपोजल को स्वीकार नहीं किया है। बता दें कि नेहा शर्मा बिहार के भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा की बेटी हैं। नेहा तुम बिन 2, जयंताभाई की लव स्टोरी, क्रूक जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में नेहा और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का म्यूजिक वीडियो दिल को करार आया रिलीज हुआ है।

911

नैना सिंह ने कुछ वक्त पहले ही एकता कपूर का शो 'कुमकुम भाग्य' छोड़ा था। नैना रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 10' की विनर भी रह चुकी हैं।

1011

मिस चंडीगढ़ सारा गुरपाल ने भी बिग बॉस के घर में जाने के लिए हां कह दी है। सारा पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर भी हैं जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोविंग है। सारा कई म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रह चुकी हैं।

1111

'लाल इश्क' जैसे शो में नजर आ चुकी नलिनी ने भी शो के मेकर्स को हां कह दी है। एक्ट्रेस उस वक्स चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने बीते साल अपनी रूम पार्टनर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। एक्ट्रेस का आरोप था कि उनकी रूममेट और उसकी मां ने मिलकर उनपर हमला किया। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories