घुटनों के बल बैठ छोटी बहू के पति को इस एक्ट्रेस से मांगनी पड़ी माफी तो भड़के फैंस

मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के घर में नॉमिनेशन टास्क परफॉर्म किया गया। नॉमिनेशन टास्क के लिए बिग बॉस के घर के एक हिस्से को डेंजर जोन में तब्दील कर दिया गया। कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन से बचने के लिए एक-दूसरे का सामान कुर्बान करते नजर आए। जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक ने अपने दोस्तों को बचाने के लिए कीमती सामान की कुर्बानी दे दी। वहीं, अभिनव शुक्ला अपनी दोस्त कविता कौशिक को बचाने के लिए निक्की तंबाली से माफी मांगते नजर आए। घुटनों के बल बैठ छोटी बहू के पति ने मांगी माफी...
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2020 7:20 AM IST
17
घुटनों के बल बैठ छोटी बहू के पति को इस एक्ट्रेस से मांगनी पड़ी माफी तो भड़के फैंस

दरअसल, बिग बॉस ने शर्त रखी थी कि अगर अभिनल शुक्ला, निक्की तंबोली के सामने घुटनों पर बैठकर माफी मांग लेगें तो कविता कौशिक नॉमिनेशन से बच जाएंगी। इस टास्क को पूरा करते समय अभिनव शुक्ला को निक्की तम्बोली से कहना होगा कि 'तुम सही थी और मैं गलत...।'
 

27

इतना ही नहीं बिग बॉस ने तो ये भी मांग कर डाली कि रुबीना दिलैक की डॉस क्यूटी पटूटी निक्की तंबोली को तोहफे के तौर पर दे दी जाए। बस फिर क्या था... ये बात सुनते ही अभिनव शुक्ला ने बिना देर किए ये टास्क पूरा कर डाला। 

37

इस दौरान अभिनव शुक्ला हाथ में क्यूटी पटूटी लिए निक्की तंबोली से माफी मांगते नजर आए। इतना ही नहीं अभिनव के साथ साथ रुबीना भी अपने घुटनों पर बैठी दिखाई दीं। 

47

अभिनव शुक्ला की माफी की वजह से कविता कौशिक नॉमिनेशन से सेफ हो गईं। वह बात अलग है कि इस टास्क की वजह से मेकर्स सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का समाना कर रहे हैं।

57

अभिनव और रुबीना फैंस का मानना है कि टास्क की आड़ में मेकर्स अभिनव शुक्ला को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है जो अभिनव शुक्ला के फैंस मेकर्स को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

67

एक यूजर ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, 'मेकर्स ने बिना गलती के अभिनव शुक्ला से माफी मंगवाई है। इस टास्क में मेकर्स ने रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को टारगेट किया है'। इतना ही नहीं कुछ लोग तो मेकर्स के इस टास्क को घटिया बता रहे हैं। 
 

77

बिग बॉस में अभिनव और रुबीना की कैमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी गेम भी लोगों को पसंद आ रही है। ऐसे में निक्की के सामने अभिनव का घुटनों के बल बैठकर माफी मांगना फैंस को पसंद नहीं आता है और वो मेकर्स को जमकर खरी-खोटी सुना देते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos