रुबीना-अभिनव पर आगबबूला हुए सलमान खान, जोर-जोर से चिल्लाए भी, इस शख्स की बात सुन खौला उठा खून

Published : Feb 06, 2021, 06:39 PM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बंटोर रहा है। शो में आए दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं अब तो घरवाले भी ओछी हरकतों पर उतर आए है। शो के मेकर्स भी दर्शकों का क्रेज बढ़ाने के लिए अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज करते रहते हैं। इसी बीच सामने आए अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में सलमान रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) और अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) पर चिल्लाते नजर आए। इतना ही नहीं राहुल वैद्य (rahul vaidya) भी उनके गुस्से का शिकार हुए। इस प्रोमो को देखकर कहा जा सकता है कि वीकेंड का वार इस बार धमाकेदार होने वाला है।

PREV
16
रुबीना-अभिनव पर आगबबूला हुए सलमान खान,  जोर-जोर से चिल्लाए भी, इस शख्स की बात सुन खौला उठा खून

इस वीकेंड सलमान खान सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाने वाले हैं। इसकी झलक मेकर्स ने एक जबरदस्त प्रोमो के जरिए दिखा दी है। रिलीज हुए प्रोमो में सलमान, रुबीना और अभिनव को दूसरों के इमोशन्स का मजाक बनाने पर लताड़ लगाते नजर आ रहे है। 

26

वहीं, सलमान की डांट सुनकर जैसे ही राहुल वैद्य सॉरी सर बोलते है वैसे ही सलमान उन्हें चुप करा देते हैं। इस धमाकेदार प्रोमो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। फैन्स जमकर इस पर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। 

36

बता दें कि वीकेंड के वार में हर बार सलमान घर के सदस्यों की क्लास लगाते हैं। वे वीकेंड के वार के दिन पूरे हफ्ते हुई घटनाओं की चर्चा करते हैं, जिसकी वजह से घरवालों को उनके गुस्से का शिकार होना पड़ता है। घरवालों पर अपनी भड़ास निकालने के बाद सलमान शो में आने वाले स्टार्स के साथ जमकर मस्ती भी करते हैं। इस वीकेंड के वार में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।

46

शनिवार रात घर के सदस्यों की क्लास लगाने के बाद सलमान, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा से मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान सलमान, दिशा के साथ अपनी फिल्म भारत के गाने स्लो मोशन पर डांस करते भी नजर आएंगे। 

56

स्टेज पर सलमान खान, दिशा पाटनी के साथ अपने ही गाने पर ताल से ताल मिलाएंगे। वहीं रणदीप हुड्डा भी सलमान और दिशा के साथ डांस करेंगे। मेकर्स ने इसका भी एक प्रोमो जारी किया है। 

66

प्रोमो में दिशा पाटनी ग्लैमरस अंदाज में शो के मंच पर एंट्री मारेंगी। दिशा ब्लैक कलर केआउटफिट में नजर आ रही हैं। इस लुक में दिशा बहुत ही हॉट लग रही हैं। वहीं रणदीप हुड्डा का अंदाज भी चेंज नजर आ रहा है।

Recommended Stories