टीवी की छोटी बहू से अर्शी खान की हुई तू तू मैं मैं तो इस एक वजह से खूब रोई 'नागिन'

Published : Jan 06, 2021, 10:47 AM IST

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में हर सीजन की तरह ही घमासान मची हुई है। कंटेस्टेंट्स के बीच शो में अक्सर तीखी बहस देखने के लिए मिलती रहती है। इस सीजन में अर्शी के आने के बाद उनकी राखी सावंत के साथ जमकर लड़ाई होती है और दूसरी तरफ टीवी की छोटी बहू रुबीना दिलैक और अर्शी की तू तू मैं मैं भी जारी है। ऐसे में आइए जानते हैं मंगलवार को टेलिकास्ट किए गए हाल ही के एपिसोड के बारे में...

PREV
16
टीवी की छोटी बहू से अर्शी खान की हुई तू तू मैं मैं तो इस एक वजह से खूब रोई 'नागिन'

मंगलवार को टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में अली गोनी की बहस सोनाली संग हुई। शो में अब सोनाली का धीरे-धीरे असली रंग दिखना शुरू हो गया है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर खूब जुबानी जंग हुई। अली कहते हैं कि 'वो सोनाली को जैसा पहले समझते थे वो बिल्कुल वैसी नहीं हैं।'

26

अली गोनी के बाद सोनाली का झगड़ा राहुल वैद्य के साथ भी हुआ। इस दौरान इतनी गर्मागर्मी हुई कि वो भावुक हो गईं और रोने लगीं। दरअसल, वो टॉवल रखने को लेकर राहुल से भिड़ गई थीं। जब सोनाली रोने लगीं तो अली को उनसे माफी मांगनी पड़ी। वहीं, सोनाली को चिढ़ाने में अर्शी और निक्की ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जब अर्शी और निक्की को पता चला कि टॉवल गलत जगह रखने पर उन्हें गुस्सा आ रहा है तो वो दोनों सामान सोफे पर फैलाने लगे।  

36

इस दौरान टीवी की छोटी बहू रुबीना और अर्शी खान के बीच भी लड़ाई हुई। दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता जा रहा है। रुबीना ने अर्शी को एक गंदा मजाक कहकर संबोधित किया है। दरअसल, अर्शी रुबीना को हमेशा अपना सॉफ्ट टारगेट बनाती हैं। हाल ही में देखने को मिला कि वो कैसे सारा वक्त बस रुबीना के ही पीछे लगी रहती हैं, उन्हें ही चिढ़ाया करती हैं। 

46

इसके बाद राहुल वैद्य और सोनाली फोगाट एक-दूसरे से गले मिलते हैं। सोनाली अपनी तरफ से आकर राहुल से सॉरी बोलती हैं। राहुल उनसे गले मिलते हैं और उन्हें माफ कर देते हैं। दोनों के बीच एक प्यारा मोमेंट बनता नजर आया।

56

इतना ही नहीं राखी ने टीवी की नागिन जैस्मिन भसीन की नींद तोड़ दी। राखी की आवाज घर में बहुत से सदस्यों को पसंद नहीं आ रही है। राखी के चिल्लाने की वजह से जैस्मिन ढंग से सो नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगती हैं। 

66

बिग बॉस के घर के सदस्यों के लिए इस समय सोना एक बड़ी समस्या हो गई है। घर में दिन हो या रात, किसी ना किसी का झगड़ा होता ही रहता है, जिससे कंटेस्टेट्स की नांद खराब हो जाती है। जैस्मिन और रुबीना बीमार हैं और घरवालों के झगड़ों की वजह से वो सो भी नहीं पा रही हैं। 

Recommended Stories