अली गोनी के बाद सोनाली का झगड़ा राहुल वैद्य के साथ भी हुआ। इस दौरान इतनी गर्मागर्मी हुई कि वो भावुक हो गईं और रोने लगीं। दरअसल, वो टॉवल रखने को लेकर राहुल से भिड़ गई थीं। जब सोनाली रोने लगीं तो अली को उनसे माफी मांगनी पड़ी। वहीं, सोनाली को चिढ़ाने में अर्शी और निक्की ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जब अर्शी और निक्की को पता चला कि टॉवल गलत जगह रखने पर उन्हें गुस्सा आ रहा है तो वो दोनों सामान सोफे पर फैलाने लगे।