वहीं, अगर बात की जाए राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक के इक्वेशन की तो उनके बीच जबरदस्त दुश्मनी देखी गई है। दोनों के बीच की अनबन कभी सुलझी नहीं दिखी है। बहुत ही कम ऐसा देखने को मिला है, जब राहुल रुबीना का सोपोर्ट करते हैं, वरना अक्सर वो उनके खिलाफ ही बोलते दिखते हैं।