बिग बॉस में कंटेस्टेंट ने पार की सीमा, राखी सावंत ने नोचे अर्शी खान के बाल और फिर कर दी पिटाई

Published : Jan 29, 2021, 09:45 AM IST

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 हर सीजन से अलग हो गया है। पहले के सीजनों में कंटेस्टेंट आपसे में झगड़ा तो करते थे मगर किसी पर हाथ नहीं उठाते थे, केवल गाली-गलौच करके ही रुक जाते थे, लेकिन इस सीजन में तो कंटेस्टेंट इससे भी ऊपर चले गए। राखी सावंत और अर्शी खान का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो आपस में तूतूमैंमैं करने के बाद बुरी तरह से झगड़ जाते हैं और जमीन पर लेटकर एक-दूसरे पर वार करते हैं। टास्क की आड़ में राखी ने की अर्शी की पिटाई...  

PREV
18
बिग बॉस में कंटेस्टेंट ने पार की सीमा, राखी सावंत ने नोचे अर्शी खान के बाल और फिर कर दी पिटाई

'बिग बॉस 14' के घर में सबकुछ उल्टा-पुल्टा होने वाला है। घर के सदस्य एक ही काम को बार-बार करने वाले हैं। इस टास्क के दौरान घरवालों की हालत खराब हो गई है। दरअसल, टास्क की आड़ में राखी ने अर्शी की पिटाई कर दी है। 

28

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि राखी सावंत, अर्शी खान (Arshi Khan) को दूर रहने के लिए बोल रही हैं। अब ऐसा भला कैसे हो सकता है कि अर्शी खान, राखी सावंत की बात मान लें। 
 

38

अर्शी खान भी राखी सावंत को धमकी दे रही हैं। इतने में ही इन दोनों के बीच बहस हो जाती है। इस बहस के दौरान दोनों एक-दूसरे को मुक्के से मारने की धमकी देती दिखीं।

48

राखी सावंत और अर्शी खान की इस लड़ाई में कोई भी घर का सदस्य बीच में नहीं आता है। ऐसे में राखी सावंत अर्शी खान को जमीन पर गिराकर मारना शुरू कर देती हैं। 

58

वहीं, अर्शी खान ने राखी सावंत के बाल नोचने शुरू कर दिए। राखी सावंत ने भी अर्शी खान के बालों का हुलिया बिगाड़ कर रख दिया। बता दें राखी सावंत और अर्शी खान की लड़ाई टास्क का ही एक हिस्सा होगा। 

68

इससे पहले राखी सावंत ने टास्क के दौरान अर्शी खान को चप्पल से मारने की धमकी दी थी। टास्क में राखी ने अर्शी खान की टीम से वॉशरूम जाने की इजाजत मांगी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। 

78

इसके बाद राखी सावंतत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। राखी सावंत ने अपने पैर से चप्पल निकालकर अर्शी को धमकी दे दी थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने चप्पल निकालते हुए कहा था कि 'ऐसे उड़ा दूंगी तुझको। तू भी चुप रह गटर के कीड़े...। एक लगाऊंगी तेरे मुंह बंद करके बैठ।' जिसके बाद अर्शी खान ने राखी सावंत को नल्ली बताया था।

88

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories